
बीजापुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए नक्सली हत्या, अपहरण व आगजनी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। पकड़े गए नक्सलियों के खिलाड़ी भैरमगढ़ थाना में एक-एक स्थाई वारंट लंबित है। जानकारी के मुताबिक, जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत बेदरे थाना व छसबल की संयुक्त कार्रवाई में एडकापल्ली से ग्रामीण के अपहरण व हत्या के मामले में फरार तीन नक्सलियों को पुलिस ने पकड़ा है। इनमें ग्राम पार्टी कमेटी सदस्य रमेश मिच्चा पिता इरपा मिच्चा (29) एडकापल्ली, ग्राम पार्टी कमेटी सदस्य राकेश वाचम पिता दशा वाचम (23) निवासी एडकापल्ली व मिलिशिया सदस्य बाजू वाचम पिता डोग्गा वाचम (32) निवासी एडकापल्ली थाना बेदरे शामिल है। वहीं, दूसरी ओर भैरमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत डीआरजी व भैरमगढ़ थाना की संयुक्त टीम चिहका की ओर अभियान पर निकली हुई थी। चिहका से भैरमगढ़ थाना के अपराध में ओडसा घुड़साकल स्टॉप डेम निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी करने व कर्मचारियों से मारपीट करने की घटना में शामिल तीन फरार नक्सलियों को पकड़ा गया है। इनमें मिलिशिया सदस्य लालू भोगामी पिता सुखराम (32) निवासी चिहका, मिलिशिया सदस्य ईश्वर कुपाल पिता नडगी (32) व मिलिशिया सदस्य रतीराम जुर्री पिता कोसा (30) निवासी चिहका शामिल है।
पकड़े गए नक्सलियों के खिलाड़ी भैरमगढ़ थाना में एक-एक स्थाई वारंट लंबित है। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध बेदरे व भैरमगढ़ थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है।