कौशल और दक्षता इस सदी की अनिवार्यता है: प्रो. सी.सी त्रिपाठी
कौशल एवं दक्षता सफलता का नया पैमाना है : प्रो. सी.सी त्रिपाठी
भोपाल।एन.आई.टी.टी.टी.आर भोपाल में उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान (आई.ई.एच.ई), भोपाल के फिजिक्स विभाग के संकाय सदस्य एवं विधार्थियों द्वारा संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण किया। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने संस्थान के विज्ञान विभाग व उत्कृष्टता केंद्र की 11 हाई-टेक प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया। संस्थान के निदेशक प्रो.सी.सी त्रिपाठी कहा कि, आज की स्थिति में सेमी-कंडक्टर के क्षेत्र में हमारी निर्भरता काफी हद तक विदेशी कंपनियों पर है जिससे हमारी इंडस्ट्रीज का सामान इम्पोर्ट करने में समय बर्बाद होता है। इसी निर्भरता को कम करने के लिए मेक इन इंडिया के माध्यम से आने वाले समय में भारत सेमी-कंडक्टर हब बनने की दिशा में अग्रसर है। हमारे संस्थान ने आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (ओसेट) के लिए स्किलिंग सेंटर प्रारम्भ किया हैं। कौशल और दक्षता इस सदी की अनिवार्यता है विज्ञान विभाग के डीन प्रो. पी.के. पुरोहित ने विधार्थियों से चर्चा में कहा कि, आप सभी बहुत भाग्यशाली है कि उत्कृष्ट कॉलेज में अध्ययन कर रहे है। आज फिजिक्स के क्षेत्र में कैरियर निर्माण की अपार संभावनाएं है। इस भ्रमण के दौरान, विद्यार्थियों को विभिन्न प्रयोगशालाओं और विशेष अनुसंधान केंद्रों का भ्रमण करने का अवसर मिला। इस भ्रमण से विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान और अनुसंधान के प्रति रुचि बढ़ाने में मदद मिली। विद्यार्थियों ने प्रयोगशाला की सुविधाओं, उपकरणों और तकनीकी संसाधनों को भी देखा, जो उन्हें अपने अध्ययन के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। इस अवसर पर आई.ई.एच.ई से प्रो. सुनील मिश्रा, प्रो. अमित जैन तथा संस्थान से प्रो. के.के जैन, प्रो. हुसैन जीवाखान, प्रो.बशीरुल्लाह शेख, प्रो. ऐ.के सराठे उपस्थित थे।