केरल के मुन्नार पहाड़ी इलाके में एक स्काई डाइनिंग होटल में खाना खा रहे लोगों की जान उस वक्त अटक गई, जब क्रेन का फ्यूज खराब हो गया। इसके बाद करीब 16 सैलानी 120 फीट ऊंचे सेट-अप पर डेढ़ घंटे तक फंसे रहे। मौके पर पुलिस समेत अन्य टीमों की तरफ से बचाव अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।केरल के इडुक्की जिले के अनाचल क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टलते-टलते रह गया। यहां एक प्राइवेट स्काई डाइनिंग सेट-अप में तकनीकी खराबी आने के बाद कई सैलानी लगभग 120 फीट की ऊंचाई पर हवा में ही फंस गए। यह प्लेटफॉर्म एक क्रेन के सहारे ऊपर उठाया जाता है, जहां लोग खाना खाते हैं।फायर ब्रिगेड, पुलिस और बचाव टीमों का अभियान
इस घटना की जानकारी के बाद फायर ब्रिगेड, पुलिस और रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। इंजीनियर सिस्टम को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि बचाव दल रस्सियों की मदद से लोगों को सुरक्षित नीचे उतार रहा है। इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन फंसे हुए लोग डरे और बेचैन बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने कहा है कि जब तक सुरक्षा मानकों की जांच नहीं हो जाती, तब तक इस सुविधा को फिर से शुरू नहीं किया जाएगा