चर्चित अभिनेत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी इन दिनों विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बिहार में हैं। प्रचार अभियान के दौरान थोड़ा वक्त निकालकर स्मृति ईरानी गोलगप्पे का लुत्फ उठाती नजर आईं।
बिहार में विधानसभा चुनाव में पहले चरण के तहत मतदान हो चुका है। सभी पार्टी के नेता चुनावों के मद्देनजर प्रचार अभियान में जुटे हैं। भाजपा नेता और अभिनेत्री स्मृति ईरानी भी कैंपेन के लिए बिहार में हैं। इस दौरान उन्हें थोड़ी फुरसत मिली तो वहां के स्ट्रीट फूड के चटखारे लेती दिखीं।
कैंपेन के बीच उठाया गोलगप्पे का लुत्फ
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें स्मृति ईरानी गोलगप्पे खाते दिख रही हैं। वे भाजपा सांसद अनिल बलूनी और अन्य पार्टी नेताओं के साथ स्ट्रीट फूड के ठेले के पास खड़ी नजर आ रही हैं। कैंपेन से थोड़ी फुरसत निकालकर सभी ने गोलगप्पे का लुत्फ उठाया।
बिहार में एमपी के गोलगप्पे का लिया स्वाद!
प्रचार के लिए पटना पहुंचीं स्मृति ईरानी ने चुनावी भाग-दौड़ से छोटा सा ब्रेक लेकर अन्य पार्टी नेताओं के साथ मिलकर स्थानीय ठेले पर गोलगप्पे के चटखारे लिए। उन्होंने गोलगप्पे वाले से हल्के मीठे गोलगप्पे देने की डिमांड की। स्मृति ने कहा, ‘मुझे हल्का मीठा दीजिए’। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति ईरानी ने पटना में जिस ठेले के गोलगप्पे का जायका लिया, उसका मालिक मूल रूप से मध्य प्रदेश से है और नाम है बघेल। यह जानकर स्मृति ईरानी मुस्कुरा गईं।
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के दूसरे सीजन में आ रहीं नजर
एक्टिंग करियर में स्मृति ईरानी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में नजर आ रही हैं। इसमें वे एक बार फिर तुलसी बनकर दर्शकों का दिल जीत रही हैं। टीआरपी के मामले में यह सीरियल अव्वल चल रहा है।