ग्वालियर से आए लेखा परीक्षण दल के लपेटे में कुछ स्कूल
बैरसिया ।कार्यालय महालेखाकार ग्वालियर से आए स्कूलों के लेखा परीक्षण दल के लपेटे में कुछ स्कूलों के आने की खवर मिली है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बैरसिया में क्षेत्र के हाई एव हायर सेकंडरी स्कूलों का लेखा परिक्षण 14 से 25 अक्टूबर 2024 तक किया। अंदरखाने से खवर है कि क्षेत्र के 10 शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल एव 21 हाई स्कूलो को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने पत्र लिख स्कूलों के शाला शिक्षा कोष , रमसा की कैशबुक , वाउचर फाइल , डिजिगव, पीएफएमएस से किए भुगतान / शाला के छात्र छात्राओं से प्राप्त शुल्क , एव वरिष्ठ कार्यालय में किए अंशदान एव अन्य अभिलेख सहित संकुल कार्यालय से स्थापना अभिलेख ( सेवापुस्तिका अतिथि शिक्षक उपस्थित पंजी आदि दल द्रारा चाहे अभिलेख परिक्षण हेतु चाहे गए।थे। विश्वशनीय सूत्रों से पता चला है कि ग्वालियर से महालेखाकार के दल ने प्रति हाई स्कूलो से 5 हजार एव प्रति हायर सेकंडरी स्कूल 10 हजार रुपए लेखा परीक्षण हेतु लिए गए। इस मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बैरसिया एव बाबू सहयोगी भूमिका में सामिल रहे। मजेदार बात यह सामने आई है कि लेखा परीक्षण दल से स्कूलों की साठगांठ होने के वाद कुछ स्कूलों पर गमन राशि निकाल उन्हें लपेट गए , इसकी भनक स्कूलों को लगी है।