एसआईआर के लिये मध्यप्रदेश के महानगरों के लिये विशेष जागरूकता कार्यक्रम
आज शनिवार और रविवार, एसआईआर पूरा करना है इस बार अपने बीएलओ को दें भरा गणनापत्रक और निभायें अपनी जिम्मेदारी – सारिका 100 प्रतिशत एसआईआर वाला जिला बनाने आपकी भी जिम्मेदारी – सारिका आपको भी अपना कर्तव्य निभाना है , मतदाता बनने गणनापत्रक जमा कराना है मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन मे जागरूकता कार्यक्रम


निर्वाचन आयोग के आकड़ों के अनुसार प्रदेश में एसआईआर का कार्य अनेक जिलों ने 100 फीसदी काम पूरा कर लिया है। इसके साथ ही अन्य जिलों ने 99% से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया है। लेकिन कुछ स्थानों पर यह काम कुछ रह गया है । शनिवार एवं रविवार के अवकाश में यह काम आसानी से किया जा सकता है । इसमे मतदाता का नियमित कार्य बाधा नहीं बनेगा । इस बात को बताने भारत निर्वावन आयोग की स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया ।
सारिका ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं । इनमे वे बता रही हैं कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गणनापत्रक जमा करने की तिथि 11 दिसम्बर तक बढ़ा दी गई है । वे कर्मचारियों एवं हॉस्टल मे रहने वाले विद्यार्थियो को भी अपना गणना पत्रक निर्धारित जानकारी के साथ अपने बीएलओ को जमा करने प्रेरित कर रही हैं ।
सारिका ने कहा कि देखा गया है कि उन स्थानों पर अभी भी गणनापत्रक या तो वापस बीएलओ के पास समुचित जानकारी के नहीं पहुंचे हैं जहां शासकीय कर्मचारियो और बाहर से आकर रहने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक है । सारिका ने कहा कि शनिवार एवं रविवार के इस अवकाश मे वे लोकतंत्र में अपने अधिकार के लिये गणनापत्रक सही जानकारी के साथ जमा करवाने स्वयं भी अपना कर्तर्व्य निभायें । आपके बीएलओ आपकी हर मदद के लिये आपके घर भी पहुंच रहे हैं ।
तो हो जाईये तैयार लोकतंत्र मे भागीदारी पाने अपना कर्तव्य निभाने ।



