प्रभु श्रीनाथजी का विशेष शीत उपचार किया

16 जून 2024 गंगा दशहरा पर ताप अधिक होने के कारण पुष्टिमार्गीय सभी हवेलियों में प्रभु श्रीनाथजी का विशेष शीत उपचार किया जाता है आज मंदिर के आंगन में एक कुंड का निर्माण किया जाता है यह कुंड लगभग 25*20 इस कुंड में शीतल जल एवं सुगंध के लिए इत्र और गुलाब जल डाला गया.इसके पीछे है भावना है कि ताप अधिक होने कारण यशोदा मैया प्रभु श्री कृष्ण को श्री यमुना जी के पास विहार कराने ले जाती हैं और वहां प्रभु को शीतल सामग्री भी खिलाती है आज प्रभु श्रीनाथजी को शीतल जल एवं चंदन से स्नान कराया गया फिर आड बंद एवं मोती के आभूषण एवं सिर कलगी पहनाई गई फिर कुंड के पास विशेष गुलाब खास मोगरा कमल से निर्मित बंगले प्रभु श्रीनाथजी का विराजमान किया और फव्वारे भी चलाएं जिससे प्रभु को शीतलता का अनुभव हो
17 जून को प्रभु को जल महल में विराजमान किया जाएगा
मुखिया श्रीकांत शर्मा
श्री जी का मंदिर लखेरापूरा