नव वर्ष पर गायत्री शक्तिपीठ में विशेष आयोजन


गायत्री परिवार भोपाल द्वारा गायत्री शक्तिपीठ पर नूतन वर्ष का विशेष आयोजन किया गया चैत्र नवरात्रि साधना के साधको को अनुष्ठान का संकल्प आचार्य वासुदेव जी ने नवरात्रि साधना का दर्शन एवं महत्व समझाते हुए कराया गया ।
आज 30 मार्च को विक्रम नव संवत्सर 2082 के स्वागत में सुबह सर्जना पार्क गौतम नगर में गायत्री महायज्ञ किया शाम को गायत्री शक्ति पीठ पर दीपोत्सव के साथ श्रद्धालु केशर चंदन लगाकर नए संकल्प दिलाए, बुराइयों को त्यागने और अच्छाइयों को ग्रहण करने का संकल्प सूत्र बांधा गया। गायत्री परिवार के सभी सदस्य चैत्र नवरात्रि में 9 दिन तक गायत्री महामंत्र की साधना करेंगे। यह यह साधना साधकों की स्वयं की अंतर ऊर्जा एवं आत्मोत्कर्ष एवं विश्व कल्याण की भावना से की जाएगी जिसकी पूर्णाहुति नवरात्रि समापन रामननमोत्सव पर 24 कुंडी गायत्री महायज्ञ के साथ संपन्न होगी। द्वितीय के अवसर पर राजेश पटेल मध्य प्रदेश समन्वय ने नव वर्ष की शुभकामनाएं एवं नव वर्ष का महत्व बताते हुए सभी आगंतुकों को शांतिकुंज हरिद्वार का सर्व संदेश दिया। कार्यक्रम डॉ दयानंद समय लेने किया आभार अमर धाकड़ ने किया।


