खेल हैं युवा शक्ति के प्रतीक : पशुपालन राज्यमंत्री श्री पटेल मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में राज्य स्तरीय खेल महोत्सव


पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने कहा है कि खेल युवा शक्ति का प्रतीक हैं। खेल आयोजन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक दृढ़ता और अनुशासन को भी बढ़ावा देते हैं। विद्यार्थी खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने गुरुवार को मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महोत्सव ‘मुक़ाबला 2025’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। खेल महोत्सव में प्रदेशभर से आए खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में अटल बिहारी बाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डी.ए. हिंदोलिया, बॉक्सिंग कोच श्री रोशन लाल, विश्वविद्यालय के अधिकारी, प्राध्यापकगण, खेल प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती प्रीति पटेल ने कहा कि मुक़ाबला 2025 जैसे राज्य स्तरीय आयोजन विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा, नेतृत्व और आत्मविश्वास की दिशा में प्रेरित करते हैं।
तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में विभिन्न इनडोर और आउटडोर प्रतियोगिताएँ क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केट बॉल, व्हॉलीबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, शतरंज, कैरम आदि आयोजित की जा रही हैं


