खेल मंत्री ने किया मध्य प्रदेश राज्य सीनियर फीडे रेटेड चेस चैंपियनशिप का शुभारंभ
चैंपियनशिप में प्रदेश के शतरंज खिलाड़ी कर रहे हैं अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन

भोपाल, 1 अगस्त ।मध्य प्रदेश राज्य सीनियर फीडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप, 2025 का आज भव्य रूप से शुभारंभ हुआ। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी कपिल सक्सेना के साथ बड़े बोर्ड पर एक मैच खेलकर प्राइड होटल, कोलार रोड, भोपाल में आयोजित इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप का न केवल औपचारिक रूप से उद्घाटन किया बल्कि शतरंज बोर्ड पर कुछ चालें भी खेलीं और यह सुनिश्चित किया कि उनके आगमन से किसी भी खिलाड़ी की एकाग्रता भंग न हो। खेलभावना से भरपूर खेल मंत्री का यह व्यवहार उपस्थित खेल प्रेमियों के मन को छू गया और हर किसी ने उनके खिलाड़ी-हितैषी दृष्टिकोण की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील बंसल, एमपी अडहॉक कमेटी के चेयरमैन गुरमीत सिंह, आयोजन प्रमुख एवं अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी कपिल सक्सेना, भोपाल जिला शतरंज संघ के सचिव सतपाल सिंह खनूजा विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 40 से अधिक जिलों से कुल 364 खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं। यह भोपाल के शतरंज इतिहास में सबसे बड़ी भागीदारी है। प्रत्येक राउंड में रोमांच देखते ही बनता था और मैचों को देखने बड़ी संख्या में दर्शक भी प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचे।
प्रतियोगिता परिणाम
तीन राउंड पूर्ण होने तक सभी शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अपनी बढ़त बनाए रखने में सफल रहे हैं। इनमें निखिलेश कुमार जैन भोपाल, कामद मिश्रा जबलपुर, ऋषभ मिश्रा ग्वालियर, शाहिद अजमत भोपाल, मीतांश दीक्षित भोपाल, अवध चैतन्य जबलपुर, मुकेश कुमार सक्सेना भोपाल, पियूष रंजन दुबे ग्वालियर, श्रीवास्तव कुशाग्र भोपाल, वैभव नेमा नरसिंहपुर, देवांश सिंह उज्जैन, दिशांत जैन इंदौर, फुलवानी हरीश भोपाल, सूरज चौधरी भोपाल, वेदांत भारद्वाज भोपाल सहित अन्य कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं।
पहले चार बोर्ड के परिणामों में निकलेश कुमार जैन (भोपाल) ने इंडोर के अपार मकवाना को 1-0 से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। दूसरे बोर्ड पर कनिष्का चौधरी (भोपाल) को जबलपुर के कामद मिश्रा ने 1-0 से पराजित किया। तीसरे बोर्ड पर ग्वालियर के ऋषभ मिश्रा ने उज्जैन के शिवम जोशी को 1-0 से मात दी। चौथे बोर्ड पर भोपाल के मीतांश दीक्षित ने इंडोर के दर्शिल इयेर को 1-0 से हराकर अपनी स्थिति मजबूत की। कुल मिलाकर पहले चार बोर्ड पर अधिकांश शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता का समयबद्ध संचालन और तकनीकी गुणवत्ता की सभी खिलाड़ियों और दर्शकों द्वारा सराहना की जा रही हैं। आयोजन समिति ने जिस तरह से इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों का संचालन सुनिश्चित किया वह एक उदाहरण योग्य सफलता है।
प्रतियोगिता में कुल 8 राउंड खेले जाएंगे और शीर्ष 4 खिलाड़ी गुंटूर, आंध्र प्रदेश में आयोजित होने वाली 62वीं नेशनल सीनियर चैंपियनशिप, 2025 में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी मुकाबलों का आयोजन फीडे मानकों के अनुरूप किया जा रहा है।