खेलमध्य प्रदेश
खेल एक सूत्र में बांधते हैं – उप मुख्यमंत्री शुक्ल
स्वर्गीय भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन


भोपाल 11 जनवरी 2026\उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि खेल एक सूत्र में बांधने का कार्य करते हैं। खेल के मैदान में सभी खिलाड़ी एक जुट होकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर टीम को हर संभव जीत दिलाने का प्रयास करते हैं। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गृह ग्राम ढ़ेरा में स्वर्गीय भैयालाल शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की।
उन्होंने कहा कि जीत और हार सिक्के दो पहलू हैं। जीतने पर अहंकार नहीं होना चाहिए और हारने पर निराश भी नहीं होना चाहिए। उप मुख्यमन्त्री श्री शुक्ल ने कहा कि हमारे पूज्य पिता जी कहते थे कि हर परिस्थिति में समभाव रखना चाहिए। उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा कि रीवा और मऊगंज के क्रिकेट के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने विजेता टीम खटखरी को 50 हजार रूपये नगद एवं ट्राफी प्रदान की। जबकि उप विजेता टीम को 30 हजार रूपये नगद व ट्राफी दी गयी। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी, बड़ी संख्या में खेल प्रेमीजन उपस्थित रहे।



