खबरमध्य प्रदेश
एस एस तिवारी बने सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय संगठन सचिव


सेवानिवृत अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं महासचिव अरुण वर्मा ने बीज निगम के सेवानिवृत वरिष्ठ कर्मचारी नेता एस एस तिवारी को सेवानिवृत अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन मे प्रांतीय संगठन सचिव पद पर मनोनीत किया है। तिवारी के प्रांतीय सचिव बनने पर अरुण वर्मा, अनिल बाजपेई ,ओ पी सोनी, पी सी जैन, एस सी त्रिपाठी, श्याम सुन्दर शर्मा, राजू अवस्थी, हातिम अली अंसारी, व्ही के शुक्ला ,आर के खरे, शकील अकबर, अनिल कुमार व्यौहार ,आर एस रघुवंशी ,पी एल शर्मा, आर सी गुप्ता, महेश त्रिवेदी और एस के शर्मा सहित कर्मचारी नेताओं ने बधाई दी है।

