खबरमध्य प्रदेश
हमारा गाँव संगठन के प्रदेश संयोजक दुर्गेश धुर्वे ने ज़िला सीधी में लिया बैठक

भोपाल। ज़िला सीधी अन्तर्गत आदिवासी ब्लॉक कुसमी में ज़िला कार्यसमिति की बैठक 22 जनवरी को आयोजित की गई,जिसमे संगठन के प्रदेश संयोजक दुर्गेश धुर्वे ने रीति नीति से अवगत कराते हुए ज़िला कार्यसमिति का विस्तार किया ।
बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरिलाल पठारी जी, ज़िला RTI प्रमुख प्रेमलाल सिंह, एडवोकेट प्रमोद सिंह, ज़िला संस्कृति प्रमुख कमलभान सिंह टेकाम, राकेश सिंह, छोटेलाल पठारी सहित कुसमी, मझौली, गोपद बनास, सिहावल, चुरहट ब्लॉक के संयोजक, अध्यक्ष, सचिव उपस्थित रहे ।
*हमारा गाँव संगठन मध्यप्रदेश*