फिल्म “फुले” टैक्स फ्री करे, राज्य सरकार : कुशवाहा

भोपाल, अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राम विश्वास कुशवाहा ने 19वीं सदीं के युग पुरुष महात्मा ज्योतिबा फुले दंपति पर फिल्माई गई फिल्म ” फुले”को राज्य सरकार से टैक्स फ्री करने की अपील है। श्री कुशवाहा ने कहा कि भारतीय संस्कृति और विरासत को संरक्षित करने, भारतीय ज्ञान परंपरा को विकसित करने के निमित्त भारत में शिक्षा की अलख जगाने, सामाजिक समानता के पृष्ठभूमि को रेखांकित करने वाली फिल्म ” फुले” को टैक्स फ्री करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी संवर्ग के लिए आदर्श महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले के जीवन दर्शन, उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित फिल्म “फुले” को जरूर देखना चाहिए। दिनांक 25 अप्रैल 2025 को अपने इष्ट मित्रों के साथ डीबी मॉल मे ” फुले “फिल्म देखने के पश्चात अपने अनुभव साझा करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि यद्यपि जिस व्यवस्था के खिलाफ महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले ने संघर्ष किया उस व्यवस्था पर बनाई गई फिल्म “फूले” में अनेक पहलुओं को छोड़ दिया गया । फिर भी फिल्म के निर्देशक को साधुवाद कि उन्होंने सामाजिक क्रांति, शिक्षा जगत के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले जैसे महान समाज सुधारक, उत्कृष्ट अधिवक्ता, दार्शनिक, सामाजिक चिंतक, विचारक विभिन्न विधाओं के ज्ञाता समग्र समाज के महापुरुष के जीवन पर आधारित, इतिहास के पन्ने में अनुछुऐ पहलुओं को समाहित करते हुए फिल्म बनाई। कुशवाहा ने कहा कि उपलब्ध सीमित साहित्य के अनुसार महात्मा ज्योतिबा फुले ने महिला शिक्षक के रूप में सावित्री बाई फुले को देश की पहली महिला शिक्षिका तथा उनकी सहेली फातिमा शेख को दूसरी महिला शिक्षिका के रूप में प्रतिस्थापित किया। तत्कालीन व्यवस्था का प्रतिकार करते हुए फुले दंपती ने रूढ़िवादी परंपरा को समाज में विकसित होने से प्रतिबंधित किया, जो की साधारण कार्य नहीं है। रामविश्वास कुशवाहा ने बताया कि डीबी मॉल भोपाल में फिल्म “फूले” का प्रथम शो देखा । उनक साथ ओबीसी के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सर्वश्री एस भारती, सत्यनारायण सिंह, शशि भूषण यादव, गौतम पाटिल, पप्पू यादव, हरि स्वरूप, प्रदीप यादव, धर्मेंद्र यादव, विभिन्न महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, मीडिया के साथी शामिल रहे। श्री कुशवाहा ने प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से मंत्रिमंडल के साथ सामूहिक रूप से फिल्म देखने तथा फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने का आवाहन करते हुए सभी विधाओं से जुड़े हुए व्यक्तियों से “फूले” देखने की अपील की है।