खबरमध्य प्रदेश

उमंग वेलफेयर सोसायटी ने दिव्यांगजनों को किया सम्मानित

जब व्यक्ति का संघर्ष अन्य व्यक्तियों से होता है तो वह बाहर का संघर्ष होता है, लेकिन अगर व्यक्ति शारीरिक या मानसिक विकलांगता से संघर्ष कर रहा है तो वह आंतरिक संघर्ष बन जाता है ऐसा संघर्ष जो पूर्ण जीवन का नाम है जिसमें खुद की साहसिक प्रेरणा हो जो जीवन को सहज बना सकती है । कुछ ऐसा ही देखने को मिला.उमंग उत्सव के अंतर्गत 8 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को उमंग गौरवदीप वेलफेयर सोसाइटी द्वारा राज्य स्तरीय दिव्यांगजनो की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन मे प्रदेश के 20 जिलों (भोपाल, इंदौर, जबलपुर,ग्वालियर,दतिया,टीकमगढ़, छतरपुर,इटारसी,होशंगाबाद,खंडवा, विदिशा,राजगढ़,मुरैना बैतूल,सारणी के दिव्यांगजनो ने अपनी कला, हुनर,जोश-जज्बे के माध्यम से (नृत्य,संगीत,ड्रामा फैशनशो) से अपनी प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया !
मेंटली डिसऑर्डर (मानसिक दिव्यांग) बच्चों द्वारा सुर और ताल में जब गायन किया तो सबसे ज्यादा उनके अभिभावको को अचंभा हुआ,सभी की आंखें भर आई यह निश्चित ही उनकी खुशी की धारा थी जो अपने बच्चों के साथ उनके शिक्षकों के लिए सामूहिक रुप से सबके सामने बह गई, मूकबधिर बच्चों द्वारा भारतीय नृत्य की मनमोहन नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया ! दृष्टिबाधित बच्चों द्वारा सूर- ताल पड़कर माहौल को गर्म कर दिया !

बहु विकलांगता से ग्रसित छात्र-छात्राओं ने जब रामायण मैं राम बनवास का रगमंच पर मंचन किया तो राम-सीता,लक्ष्मण,कैकई,भरत, हनुमान सूर्पनखा को देखकर आम जनमानस भाव विभोर हो गई !
दीपप्रज्वलन
श्रीमती दीप्ति पटवा संस्थापक उमंग गौरवदीप वेलफेयर सोसाइटी,
सुश्री अंकिता धाकरे
डिप्टी सेक्रेटरी, श्री आरके सिंह जॉइंट डायरेक्टर,श्री विश्वजीत झारिया कार्यालय प्रमुख,
सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन सशक्तिकरण कल्याण विभाग, श्री हेमंत साधना तिवारी,श्रीमती निर्मला उपाध्याय,श्रीमती राजश्री केजी त्रिवेदी की गरिमामय उपस्थिति में हुआ !
सरस्वती वंदना के पश्चात उमंग गौरवदीप वेलफेयर सोसाइटी के सातवे उमंग उत्सव का शुभारंभ हुआ, कार्यक्रम में डेढ़सो से ज्यादा दिव्यांगजनों ने गायन, नृत्य, ड्रामा,फैशन शो पर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी !
भगवान कुछ कमी देता है तो कुछ विशेष भी देता है बस जोश, जज्बा और हुनर को तराशने की जरूरत है ! उमंग गौरवदीप वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक श्री दीप्ति पटवा ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया !
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दिव्यांगजनो जिनका सम्मान हुआ !
उनमें सुश्री प्रज्ञा सोनी इंदौर, राधा बङगुर्जर सीहोर,दीप्ति रत्नाकर ग्वालियर, फाल्गुनी पुरोहित भोपाल, कनिष्का शर्मा भोपाल, राजेंद्र राठौड़ भोपाल,संजीव कोटिया ग्वालियर,अमित शर्मा भोपाल !
कार्यक्रम मे श्रीमती मधु चौधरी, मधुलिका चंद्रा, श्री अंकुर भार्गव, की गरिमामय उपस्थिति रही !
यह भव्य राज्यस्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम जिनके सहयोग से हुआ उनमें प्रमुख है श्रीमती कल्पना परिहार,श्रीमती वंशिका मुरजानी, श्रीमती कविता जैन,श्रीमती अलका श्रीवास्तव,श्रीमती खुशबू गुप्ता, कुमारी सिमरन !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button