राज्य स्तरीय जीवन शैली सम्मान समारोह एवं गुरु सम्मान 2025 संपन्न हुआ

भोपाल। डॉ० गांगुली योग विद्यापीठ संस्था का 87 वा वर्ष पर राज्य जीवन शैली सम्मान और गुरु सम्मान के उपलक्ष में राज्य स्तरीय जीवन शैली सम्मान भी प्रदान किए गए उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया संस्था के अन्य केन्द्र योग साधना केन्द्र पतंजलि मन्दिर आकांक्षा योग केंद्र सभी का सम्मिलित कार्यक्रम रहा इस अवसर पर संस्था द्वारा राज्य स्तरीय जीवन शैली सम्मान से चार अलग अलग कार्यक्षेत्र से विभूतियों को सम्मानित किया गया श्री जगदीश गुरु स्मृति सम्मान श्री लक्ष्मी नारायण प्रयोघि प्रसिद्ध साहित्यकार
डॉ. के एम गांगुली स्मृति सम्मान श्री संजय जैन जी अपर संचालक जनसंपर्क एवं डॉ सी बी गुरु स्मृति सम्मान श्री सरमन नागले संचालक डिजिटल मीडिया और रत्नेश गुरु स्पोर्ट्स अवॉर्ड डॉ वीके निचलानी आई स्पेशलिस्ट को प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ पवन गुरुजी और ममता गुरुजी की निःस्वार्थ सेवाओं की सराहना की गई राज्य जीवन शैली सम्मान एवं गुरु सम्मान 2025 उपलक्ष्य में समान समारोह केमुख्य अतिथि के रूप मेंमध्य प्रदेश केलोकप्रिययुवा और सहकारिता , खेल एवं युवक कल्याण मध्य प्रदेश शासन के केविनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा प्रदान किए गए। इसी अवसर पर उन्होंने सभी भोपाल वासियों को धन्यवाद दिया कि आपके कारण है भोपाल देश की स्वछतम शहर में द्वितीय नंबर पर आया है।अगले वर्ष हमको इसका प्रथम स्थान पर लाना है। भोपाल वासियों से भोपाल को विकास की राह पर आगे बढ़ाने हेतु अपना संकल्प दोहराया और सभी लोगों का अभिवादन भी किया। सभी योग साधको ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन अजय श्रीवास्तव नीलू ने करते हुए मंत्री श्री सारंग द्वारा किए गए कार्यों के बारे व कार्यक्रम के उद्देश्य का विस्तृत वर्णन दिया।इस अवसर पर ब्रजेश चौहान, जग मोहिनी मल्होत्रा, , सनी , सुरेश चंदानी शशि मुझेरिया, मुरली मुरन दानी, वसीम,दुर्गा ठाकुर,राधेश्याम अग्रवाल, विजय बजाज, संजय साहू हेमराज साहू,सुनीता सोनी द्वारा मंत्री जी का स्वागत किया एवं सहयोग रहा। इस अवसर पर मुरली मुरंदानी द्वाराऔर नकवी जाग कुरैशी द्वारा गुरु वंदनाकी गई। जिसकी सभी ने बहुत प्रशंसा की।
संजय गुप्ता सपना गुहा द्वारा मधुर गाना से समारोह में समा बांध दिया । सभी वॉलिंटियर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार अजय श्रीवास्तव नीलू ने किया।