एकलव्य आदर्श विद्यालय आवासीय परिसर में राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ आज
भोपाल। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर में 23 अगस्त को प्रातः 9:30 बजे से राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 63 विद्यालयों से लगभग 250 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन सहायक आयुक्त प्रशान्त आर्य करेंगे। प्रतियोगिता का संचालन क्रीड़ा अधिकारी भोपाल नर्मदापुरम एवं क्रीड़ा अधिकारी बुरहानपुर के पर्यवेक्षण में किया जाएगा।विद्यालय के प्राचार्य अमृतराज झारिया ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अत्यंत उपयोगी होती हैं। खेलों से बच्चों में अनुशासन, प्रतिस्पर्धा की भावना, नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना का विकास होता है। आयोजन को सफल एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आयोजन समिति के प्रेस & पब्लिसिटी सदस्य ललित करछले और मीडिया प्रभारी हीरानंद नरवरिया ने बताया कि खेलों का कोआर्डिनेशन जसविंदर् सिंह अहुलवालिया, रोहित चौधरी, दीप्ति शिवहरे करेंगी।
प्रतियोगिता का समापन एवं पदक वितरण कार्यक्रम संभागीय उपायुक्त, जनजातीय विभाग के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा।