
सिद्धार्थनगर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। भवानीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौरा बनगवा, चकचई में सौतेली मां पर मासूम बेटी की हत्या का आरोप है।
अप्रैल में की थी दूसरी शादी
गांव निवासी महेश अग्रहरी की पहली पत्नी खुशबू की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई थी। उनकी बेटी श्रेया (3 वर्ष) को महेश अकेले पाल-पोस रहे थे। अप्रैल में महेश ने नेपाल के बहादुरगंज निवासी खुशी से दूसरी शादी की थी
खलीलाबाद जा रहा था पिता
रविवार सुबह करीब 5 बजे महेश अपनी 3 साल की बेटी श्रेया को दूसरी पत्नी खुशी के पास छोड़कर खलीलाबाद जा रहा था। बेंवा चौराहे तक पहुंचा ही था कि खुशी का फोन आया, “आपकी बेटी की तबीयत बहुत खराब है, जल्दी घर आ जाओ।”
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
महेश ने घर पहुंचकर बेटी के शरीर पर मारपीट के गहरे निशान देखे। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने श्रेया को मृत घोषित कर दिया।
पिता का आरोप
महेश अग्रहरी ने रोते-बिलखते कहा, मेरी दूसरी पत्नी खुशी ने ही मेरी मासूम बेटी को बेरहमी से पीटा है, जिससे उसकी मौत हुई है। मैं चाहता हूं पूरे मामले की निष्पक्ष और गंभीरता से जांच हो। अगर वह दोषी है तो उसके खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई हो।
मौके पर जुटी भारी भीड़
मासूम के शव को देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। सूचना पर डायल-112 व भवानीगंज पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। नवागत थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



