मध्य प्रदेश के महानगरों के विकास के नाम पर पेड़ों की अवैध कटाई बंद की जाये – अमर शहीद फाउंडेशन


अमर शहीद फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष शर्मा राष्ट्रीय प्रशासनिक प्रभारी अनिल बाजपेई एवं राष्ट्रीय महासचिव अरुण वर्मा ने महानगरों मे विकास के नाम पर पेड़ों की कटाई का कड़ा विरोध करते हुए बताया की महानगरों मे विकास के नाम से की जा रही जंगलों एवं शहरों मे पेड़ों की से दिन प्रतिदिन अक्सीजन की कमी हो रही है साथ ही पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है एक दिन ऐसा आएगा की सीमेंट एवं क्रांकरिट की बड़ी बड़ी इमारतें एवं सडके ही बचेगी अक्सीजन की कमी हो जाने की वजह से प्रदूषण फैलेगा तथा मनुष्य को सांस लेने मे कठिनाई होगी जो भविष्य मे चिंता का विषय होगा ।
अत: अमर शहीद फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव अरुण वर्मा एवं राष्ट्रीय प्रशासनिक प्रभारी अनिल बाजपेई ने मान्यनीय प्रधानमंत्री महोदय एवं मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश महाराष्ष्ट्र दिल्ली कर्नाटक तमिलनाडु आंध्रप्रदेश पश्चमी बंगाल पंजाब राजस्थान सहित अन्य राज्यों के मुख्य मंत्री महोदय एवं पर्यावर्ण मंत्री से अनुरोध किया है कि महानगरों मे विकास के नाम पर अवैध पेड़ों जंगलों की कटाई पूरी तरह बंद की जाये ताकि अक्सीजन की कमी तथा कोरोना जैसी बीमारियों से आम जनता को बचाया जा सके
उक्त मांग का समर्थन अलोक रंजन झारखण्ड विजय प्रसाद बिहार अंकित कुमार पश्चमी बंगाल सुभाष केंदुरकर मध्यप्रदेश विजय वर्मा छत्तीसगढ़ राजकुमार तिवारी उत्तरप्रदेश देवकी नंदन हरियाणा ताराचंद्र राणा राजस्थान अंजनी कुमार कमांडेंट महाराष्ष्ट्र कालू राम बराठे आनंद कुमार श्रीवास्तव आदि ने किया है
अरुण वर्मा अनिल बाजपेई महासचिव प्रशासनिक प्रभारी

