खबरमध्य प्रदेश
पथ विक्रेता एकता संघ का आनलाइन सदस्यता अभियान 16 से
भोपाल। पथ विक्रेता एकता संघ, मध्यप्रदेश की तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन सदस्यता अभियान कार्यक्रम (शक्ति संचय अभियान) का आयोजन किया जा रहा है I इस कार्यक्रम में हम माइक्रो, छोटे और माध्यम खुदरा विक्रेताओं के हितों की रक्षा और उनके विकास के लिए काम करने के उदेश्य को लेकर संकल्प लेंगे जिसमें उन्हें शासन की विभिन्न सरकारी योजनाओ का लाभ मिल सके I पथ विक्रेता महासंघ के अध्यक्ष रत्नेश उपाध्याय ने अपील की है कि विक्रेता बन्धु अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें। कार्यक्रम का आयोजन 16 जनवरी 2026, समय:- सुबह 10.00 बजे से
स्थान:- मानस भवन,पोलिटेकनिक चौराहा, भोपाल में होगा।


