ऐप से जुड़ेंगे प्रदेश भर के पथ विक्रेता ,अब आनलाइन होगा पंजीयन
मानस भवन में पथ विक्रेता एकता संघ का ऐप लांच


भोपाल । फेडरेशन आफ रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश चैप्टर पथ विक्रेता एकता संघ मध्य प्रदेश का ऐप राजधानी स्थित मानस भवन में लॉन्च किया गया। ऐप की लॉन्चिंग भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रविंद्र यति, महापौर भोपाल मालती राय और दक्षिण पश्चिम के विधायक भगवान दास सबनानी की मौजूदगी में की गई। पथ विक्रेता एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष रत्नेश उपाध्याय ने बताया कि इस ऐप से प्रदेश भर के पथ विक्रेता ऑनलाइन सदस्यता ले सकेंगे । इसके साथ ही पथ विक्रेता एकता संघ पथ विक्रेता भाइयों की हर समस्याओं में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि पत्र विक्रेता भाइयों की बेटे -बेटियों की शादी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी समस्याओं को लेकर हम उनके साथ रहेंगे और हर संभव मदद करेंगे। शासन की योजनाओं की जानकारी भी ऐप के माध्यम से साझा करते रहेंगे। कार्यक्रम में भोपाल सहित अन्य जिलों के पथ विक्रेता मौजूद रहे।




