विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में किया पौधरोपण


भोपाल। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। एम ए समाज शास्त्र के विद्यार्थी और एन एस एस स्वयंसेवक राकेश पंडित ने कहा कि धरती को बचाना है, तो अब नहीं तो कब?”विश्व पर्यावरण दिवस केवल पेड़-पौधों का नहीं, हमारे अस्तित्व का आधार है। आज जब हर सांस जहरीली होती जा रही है और मौसम असंतुलित हो रहे हैं, तब यह सवाल खुद से पूछना ज़रूरी है — हम कब जागेंगे? हर छोटा कदम, जैसे एक पेड़ लगाना, प्लास्टिक से परहेज़ करना या दूसरों को जागरूक करना, पर्यावरण की रक्षा में बड़ा योगदान दे सकता है। यह केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, हम सबकी साझी जवाबदारी है। पर्यावरण को बचाना एक दिन का अभियान नहीं, यह एक जीवनशैली बननी चाहिए। आइए, हम सभी मिलकर प्रकृति का कर्ज चुकाएं और आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और सुरक्षित धरती सौंपें।जब जागो तभी सवेरा – अब प्रकृति के लिए कुछ करना जरूरी है!”
राकेश पंडित
एम ए समाजशास्त्र
एन एस एस वोलेंटियर
शासकीय हमीदिया महाविद्यालय, भोपाल।



