सुभाष बस्ती का भव्य हिंदू सम्मेलन संपन्न, गो-पूजन व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूंजा राष्ट्रभाव


मां भवानी शिव हनुमान मंदिरपर सुभाष बस्ती काआज भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन श्रद्धा, संस्कृति और राष्ट्रभाव के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ शारीरिक प्रमुख संघ के सुधांशु चतुर, महंत अनिल आनंद जी महाराज, नगर सहकारवा अजय जी, मातृशक्ति रितु शर्मा जी एवं सकल समाज संयोजक राकेश चतुर्वेदी द्वारा विधिवत गो-पूजन के साथ किया गया।
इसके पश्चात कन्याओं का तिलक कर उनके पांव पखारे गए तथा कन्या पूजन कर नारी शक्ति का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भारत माता का पूजन भी किया गया, जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ हुई। इन प्रस्तुतियों में राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य एवं प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह में देशप्रेम और एकता का भाव जागृत किया।
मुख्य वक्ता महंत अनिल आनंद जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए हिंदू समाज का संगठित होना आवश्यक है। उन्होंने संघ के पांच उद्देश्यों की जानकारी देते हुए सभी वर्गों को एकता के सूत्र में बांधने का आह्वान किया। शारीरिक प्रमुख संघ के सुधांशु चतुर ने भी संगठन, संस्कार और समरसता के महत्व पर प्रकाश डाला।
सम्मेलन के समापन पर भारतीय परंपरा के अनुरूप सभी उपस्थित जनों को प्रसादी भोजन वितरित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों की सहभागिता रही और संपूर्ण वातावरण धर्म, संस्कृति व राष्ट्रभाव से ओत-प्रोत नजर आया।




