खबर

इतना विशालकाय ड्रोन’: अरहर के खेत में गिरा मिला, ग्रामीण बोले- अबे ये तो बहुत बड़ा आइटम है;

पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने रविवार की देर रात करीब साढ़े 10 बजे एक बड़ा ड्रोन गांव में उड़ता देखा गया था। जिससे गांव में दहशत व्याप्त हो गई। सोमवार की सुबह ग्रामीण अपने खेतों की तरफ जा रहे थे उन्हें अजहर के खेत में विशालकाय ड्रोन में पड़ा दिखाई दिया।

यूपी के हापुड़ स्थित बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बहरामपुर बाढ़ली गांव में सोमवार की सुबह एक विशालकाय ड्रोन खेत में पड़ा मिला। खेत पर जा रहे लोगों ने ड्रोन को खेत में पड़ा देखा और इसकी सूचना बाबूगढ़ पुलिस को दी। बाबूगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां से ग्रामीणों को दूर रहने की हिदायत दी, फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। बाद में जांच में ड्रोन सेना का निकला, जिसे किसी सर्वे में इस्तेमाल किया जा रहा था। हालांकि इससे पहले ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहा।

A large drone found fallen in field in Bahrampur Badhli village in Hapur

पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने रविवार की देर रात करीब साढ़े 10 बजे एक बड़ा ड्रोन गांव में उड़ता देखा गया था। जिससे गांव में दहशत व्याप्त हो गई। सोमवार की सुबह ग्रामीण अपने खेतों की तरफ जा रहे थे उन्हें अजहर के खेत में विशालकाय ड्रोन में पड़ा दिखाई दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बाबूगढ़ पुलिस को दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button