खबरखेलमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश सर्व कोली कोरी समाज के परिचय सम्मेलन में शामिल हुए सनराइजर्स हैदराबाद के क्रिकेटर अनिकेत वर्मा

अनिकेत वर्मा बोले अपने चाचा की मदद से बना क्रिकेटर


भोपाल, सर्व कोली कोरी समाज का परिचय सम्मेलन 4 जनवरी को राजधानी स्थित भोपाल रेलवे प्लेटफार्म एक के समीप रेलवे इंस्टिट्यूट में किया गया। परिचय सम्मेलन में भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे ऑलराउंडर अनिकेत वर्मा भी शामिल हुए। अनिकेत वर्मा ने कहा कि समाज के लोगों के बीच आकर बहुत अच्छा लगा । उन्होंने अपने करियर पर चर्चा करते हुए कहा कि मैं 10  साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहा हूं और अपने चाचा की मदद से इस मुकाम पर पहुंचा हूं। अनिकेत ने कहा कि उनका जन्म झांसी में हुआ था लेकिन वह भोपाल में ही रहते और मध्य प्रदेश के लिए रणजी में क्रिकेट खेलते हैं।
वहीं मध्य प्रदेश सर्व कोरी कोली महासभा के अध्यक्ष नवल किशोर कबीरपंथी ने बताया कि यह 20वां राष्ट्रीय युवक युवती- परिचय सम्मेलन है और आज 350 युवक -युवतियों ने अपने जीवनसाथी को लेकर परिचय दिया तथा समाज के करीब 5000 लोग मौजूद रहे। नवल किशोर कबीरपंथी ने कहा कि सम्मेलन में मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ गुजरात सहित अन्य राज्यों से भी समाज के लोग आए थे।

मंच संचालन सम्मेलन संयोजक नबलकिशोर कबीर पंथी एवं सम्मेलन अध्यक्ष महेश पन्थी संरक्षक सुरेश पंथी (कल्लू भैया), कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश वर्मा एवं सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्यअतिथि  राकेश बामोरिया थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री म•प्र• शासन नारायण प्रसाद कबीर पंथी ने की विशेष अतिथि के रूप में विश्वास सारंग मंत्री म•प्र•शासन,  सुरेश पचौरी,  कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला, चेतन सिंह, कैलाश बेगवानी , महंत राम मिलन साहेब, महंत कमलदास साहेब और मुकेश पंथी विशेष रुप से उपस्थित थे। सम्मेलन में वरिष्ठ समाज सेवियों का साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button