
14 लाख से ज्यादा लोग बेघर हुए
तूफान के लैंडफॉल से पहले ही एहतियात के तौर पर 14 लाख से ज्यादा लोगों को अपने घरों से निकाला गया और उन्हें सुरक्षित जगहों या रिश्तेदारों के घरों में भेजा गया. सोमवार तक लगभग 3,18,000 लोग अब भी सरकारी राहत शिविरों में ठहरे हुए थे. Office of Civil Defense के अधिकारी बर्नार्डो राफेलिटो एलेजांद्रो IV ने बताया कि तूफान के कारण उत्तर के कम से कम 132 गांवों में बाढ़ आ गई.
कुछ गांवों में पानी इतनी तेजी से बढ़ा कि लोगों को बचने के लिए अपने घरों की छतों पर चढ़ना पड़ा. लगभग 1,000 घरों को नुकसान पहुंचा है और भूस्खलन की वजह से कई सड़कें बंद हो गई हैं. ऐलेजैंड्रो ने कहा कि मौसम सुधरते ही सड़कें साफ करने और राहत कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि, “तूफान आगे बढ़ गया है, लेकिन उसकी बारिश अभी भी खतरा बनी हुई है.”
राष्ट्रपति ने आपातकाल लागू घोषित किया
फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनैंड मार्कोस जूनियर ने टाइफून कलमेगी से हुई भारी तबाही और फंग-वोंग के कारण संभावित नुकसान को देखते हुए देश में आपातकाल घोषित कर दिया. सरकार ने सोमवार और मंगलवार को सभी स्कूलों और अधिकतर सरकारी कार्यालयों को बंद रखने का फैसला लिया. कोस्ट गार्ड ने समुद्र में जहाज चलाने पर रोक लगा दी, जिससे 6,600 से ज्यादा यात्री और मालवाहक बंदरगाहों पर फंस गए. सप्ताहांत और सोमवार तक 325 घरेलू और 61 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं.
सुपर टाइफून Fung-Wong ने फिलीपींस में बाढ़ और भूस्खलन से तबाही मचा दी है. 4 लोगों की मौत और 14 लाख से अधिक लोग बेघर हो गए हैं. हजारों घर क्षतिग्रस्त और स्कूल-दफ्तर इस तूफान से बंद हो गया है. राष्ट्रपति ने आपातकाल घोषित कर दिया है.
फिलीपींस इस समय लगातार प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है. देश पहले से ही टाइफून कलमेगी की भारी तबाही के बाद राहत और बचाव में लगा हुआ था, जिसमें केंद्रीय इलाकों में कम से कम 224 लोगों की मौत हो गई थी और बाद में यह तूफान वियतनाम पहुंचा, जहां पांच लोगों की जान गई. इसी बीच रविवार की रात सुपर टाइफून फंग-वोंग ने फिलीपींस के उत्तर-पूर्वी हिस्से पर हमला कर दिया और कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. सोमवार को उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र से यह तूफान बाहर निकल गया. फंग-वोंग ने आते ही पूरे इलाकों को बाढ़ और भूस्खलन में डुबो दिया है और कई प्रांतों में बिजली गुल हो गई है. इस सुपर टाइफून से 14 लाख से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा.
185 किमी/घंटा की रफ्तार वाला सुपर टाइफून
राज्य मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, फंग-वोंग जिसे फिलीपींस में उवान भी कहा जाता है, रविवार को अरोड़ा प्रांत में समुद्र से टकराया. उस समय हवाओं की सतत गति 185 किलोमीटर प्रति घंटे तक थी और झोंके 230 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रहे थे. तूफान का आकार करीब 1,800 किलोमीटर चौड़ा था. पहाड़ी इलाकों और खेती वाले मैदानों से होते हुए यह धीरे-धीरे कमजोर हुआ और ला यूनियन प्रांत की दिशा से निकलकर दक्षिण चीन सागर में पहुंच गया. मौसम विभाग ने आगे इस तूफान का रुख ताइवान की ओर अनुमानित किया है.
बच्चे भूस्खलन में दबे
तूफान के कारण देश के विभिन्न इलाकों में जानलेवा हादसे हुए. कैटंडुआनेस प्रांत में एक व्यक्ति तेज बाढ़ में बह गया. पूर्वी समर के कैटालोगन शहर में एक महिला अपने घर के गिरने से दब गई और उसकी मौत हो गई. नुएवा विजकाया के कायापा कस्बे में सुबह होने से पहले भूस्खलन हुआ, जिसमें एक पहाड़ी झोपड़ी दब गई. स्थानीय पुलिस प्रमुख मेजर लेन गोमुल्टिम के मुताबिक, इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई और उनके माता-पिता और एक अन्य बच्चे को चोटें आईं. यह सब तब हुआ जब लोग अभी तक तूफान की असली शक्ति समझ भी नहीं पाए थे.


