बालाजीपुरम ब्रह्माकुमारी सेंटर पर अलौकिक होली एवं स्नेह मिलन समारोह जन्मदिवस मनाते हुए सेलिब्रेट किया गया

अलौकिक होली एवं स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विदिशा बालाजीपुरम सेवा केंद्र 89 बी पर मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम विशेष अतिथि अध्यक्ष लायंस क्लब विदिशा लायन अरुण कुमार सोनी एवं केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी सपना दीदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात शिव जी का पूजा अर्चन के साथ अतिथियों एवं सभी लोगों ने कैंडल जलाया । इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रोग्राम भी हुए । इस प्रकार अलौकिक होली एवं स्नेह मिलन समारोह सेलिब्रेट किया गया। क्लब के अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी जी ने होली की सभीको शुभकामनाएं प्रदान करते हुए अलौकिक होली के बारे में विस्तार से वर्णन करते हुए परमपिता परमात्मा से जुड़ने का मार्ग बताया। केंद्र संचालिका सपना दीदी ने सातों रंगों के बारे में बताते हुए उनका आध्यात्मिकता से और जीवन से क्या संबंध है, इसको बहुत ही गहराई से सभी को समझाया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी सराहनीय, सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विशेष अतिथि लायन अरुण कुमार सोनी का जन्म दिवस को मनाते हुए सर्वप्रथम उनको हल्दी, चावल, रोली का टीका लगाकर, माला पहनाकर , दुपट्टा उड़ा कर उनका स्वागत, सम्मान किया गया । मिष्ठान से उनका मुंह मीठा किया गया।उपस्थित लोगों ने भी भी पुष्प हार के साथ आपको आपके जन्मदिवस की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।इसके बाद सभी ने फूलों एवं गुलाल की होली खेली। प्रभु के सुंदर होली गीतों पर सभी ने नृत्य किया। उस समय सभी आनंद से सराबोर हो गए। पूरा वातावरण पवित्रता एवं प्रसन्नता से भर गया। केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी बहन सपना दीदी से सभी ने कतारबद्ध होकर प्रसाद एवं आशीर्वाद प्राप्त किया तथा स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आभार प्रकट भाई लक्ष्मण समरवार जी ने किया। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों के साथ ही अनेको भाई बहन उपस्थित रहे।