भोपाल हाट में सुर शंकरा ने की गीतों की बौछार

भोपाल l म. प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा डी. बी. मॉल के पास भोपाल हाट में संचालित “राष्ट्रीय खादी उत्सव 2025” में सुर शंकरा म्यूज़िकल ग्रुप की 156वीं संगीतमयी प्रस्तुति “घूँघरू की तरह बजता ही रहा हूँ मैं… ” सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई l जिसमें मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री माननीय दिलिप जायसवाल, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी बसंत बाथरे, निज सहायक आशीष चेके, मेला अधिकारी नीरज उइके की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई l
ग्रुप के कार्य. अध्यक्ष/मैनेजर इंजी. प्रतीक गर्ग एवं प्रेरणास्रोत निहारिका गर्ग ने कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के माननीय मंत्री जी एवं राष्ट्रीय खादी उत्सव समिति के समस्त अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि भोपाल हाट में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम की सधी हुई एंकरिंग संभागीय अध्यक्ष सिंगर आयशा खान, लेपटॉप ऑपरेटिंग सिंगर बेबी अलीज़ा खान, वीडियोग्राफी नुक्ता गुरु फ़ाज़ील खान व सिंगर जावेद खान एवं साउंड ऑपरेटिंग बिजली भवन के साउंड इंजीनियर ब्रज विश्वकर्मा द्वारा की गई l ग्रुप के बेहतरीन सिंगर बसंत बाथरे ने सांसों की ज़रूरत हो जैसे, बेबी अलीज़ा खान ने अजीब दास्ताँ है ये कहाँ शुरू, आयशा खान ने ये शाम की तन्हाईयां, शशिलता प्रभाकर ने बिंदिया चमकेगी चूड़ी खनकेगी, अमिता बोरसे ने मिलती है ज़िन्दगी में मोहब्बत, मीना पुरोहित ने दूरी न रहे कोई, संध्या दुराफ़े ने रहें न रहें हम महका करेंगे, दिलिप बोरसे ने ओ फिरकी वाली तू कल फ़िर आना, जावेद खान ने अकेले हैं चले आओ, डॉ. नरेश ग्रोवर ने जीना यहाँ मरना यहाँ इसके सिवा जाना कहाँ तथा ग्रुप के संस्थापक/अध्यक्ष सुरेश गर्ग ने कार्यक्रम का टाइटल गीत घूँघरू की तरह बजता ही रहा हूँ मैं… सहित युगल गीतों में बेबी अलीज़ा खान, आयशा खान व सुरेश गर्ग ने देर न हो जाये कहीं देर न हो जाये, मीना पुरोहित व बसंत बाथरे ने गाता रहे मेरा दिल तू ही मेरी मंज़िल, शशिलता प्रभाकर व सुरेश गर्ग ने सौ बरस की ज़िन्दगी से अच्छे हैं, अलीज़ा खान व सुरेश गर्ग ने अभी न जाओ छोड़कर के दिल, अमिता बोरसे व दिलिप बोरसे ने जय जय शिव शंकर कांटा लगे न कंकर, संध्या दुराफ़े व सुरेश गर्ग ने वादा करले साजना तेरे बिन मैं न रहूँ, मीना पुरोहित व बसंत बाथरे ने तेरी दुनिया से दूर चले तथा एंकर आयशा खान व अध्यक्ष सुरेश गर्ग ने कार्यक्रम का समापन गीत किसी पे दिल अगर आ जाये तो क्या होता है के पूर्व व्यास म्यूज़िकल ग्रुप के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार एम. पी. व्यास, अध्यक्ष संजय पी. एल. व्यास एवं आयोजिका निवेदिता व्यास ने समस्त सिंगर्स एवं दर्शकों को स्वयं की ओर से स्वादिष्ट स्वल्पाहार वितरित किया जिसे देख ग्रुप के अध्यक्ष सुरेश गर्ग ने उनका एवं मेला समिति सहित कार्यक्रम में उपस्थित संगीत प्रेमियों का आभार व्यक्त किया l