गायत्री परिवार में दिया गया स्वदेशी राखी प्रशिक्षण


आज गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ भोपाल द्वारा वंडर इंटरनेशनल स्कूल दानिश नगर रजत विहार भोपाल में स्वदेशी राखी बनाने का ऑफलाइन, ऑनलाइन प्रशिक्षण युवा प्रकोष्ठ की सीमा भलावी, सुनीता गुप्ता एवं उनकी टीम के द्वारा दिया गया साथ में स्वदेशी राखी घर पर ही स्वयं की बहनों के हाथ से वनी राखी सुंदर ,सस्ती साथ में रक्षाबंधन भाई बहन के पावन पर्व का महत्व एवं सार्थकता महत्व बताते हुए । बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधते समय बहन अपने भाइयों से एक बुराई रूपी व्यशन, बुरी आदत (नशा)छोड़ने का संकल्प लेकर राखी बंधेगी और एक नया संकल्प अपनी बहन के नाम एक वृक्ष लगाने का संकल्प लेगी ऐसा संदेश दिया गया। इस प्रशिक्षण अवसर पर प्राचार्य श्री दीपक गुप्ता ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को इस प्रशिक्षण से सीख लेकर प्रशिक्षक द्वारा बताए हुए उद्देश्य को अपने व्यवहारिक जीवन में अपनाने की बात कही उन्होंने गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे हैं ऐसे रचनात्मक अभियानों की सराहना की और सीमा भलावी प्रशिक्षिका का सम्मान किया गया। इस अवसर पर स्कूल की शिक्षाएं युक्तासिंह सुनीता गुप्ता, दीक्षा, निधि बहनजी सम्मलित हुई



