
स्विट्जरलैंड में नए साल के मौके पर एक स्की रिसॉर्ट में आग लग गई। आग रिसॉर्ट के रेस्तरां में लगी, जिसके बाद धमाकों की आवाज भी सुनी गई। इस अग्निकांड में 40 लोगों की मौत हुई है। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। एजेंसियों जांच में जुटी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग स्की रिसॉर्ट के लिए मशहूर शहर क्रांस मोंटाना के रिसॉर्ट में लगी। क्रैंस-मोंटाना शहर स्विस आल्प्स के बीच में है। आग रिसॉर्ट के रेस्तरां में हुआ, जहां नए साल का जश्न मनाया जा रहा था। आग लगने के चलते 40 लोगों के मारे जाने की खबर है, बताया जा रहा है कि आंकड़ा और बढ़ भी सकता है, जबकि 100 से अधिक घायल हुए हैं। मरने वाले लोगों में कई विदेशी लोग भी शामिल हैं। आग वाली जगह को सील कर जांच की जा रही है। एहतियातन रिसॉर्ट के आसपास के इलाके को भी सील कर दिया गया है। आग किसी दुर्घटना की वजह से लगी या इसके पीछे कोई साजिश है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। क्रांस मोंटाना पुलिस के प्रवक्ता गैटन लैथियन ने बताया, ‘आग आज सुबह करीब 1:30 बजे ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ नाम के एक बार में लगी। घटना के वक्त इमारत में सौ से ज्यादा लोग थे और कई लोगों की मौत की आशंका है और कई लोग घायल हुए हैं।’ लैथियन ने कहा कि प्रभावित परिवारों के लिए एक रिसेप्शन सेंटर और हेल्पलाइन शुरू की गई है। लैथियन ने कहा, ‘हम अभी अपनी जांच की शुरुआत में हैं, लेकिन यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर स्की रिसॉर्ट है जहां बहुत सारे पर्यटक आते हैं।’



