मध्य प्रदेश
जैन मंदिर मुंबई को तोड़ने और रतलाम जैन मुनिओं पर हमले के विरोध में शनिवार 19 अप्रेल को मंगलवारा जैन मंदिर के बाहर प्रातः 9 से 10 बजे सांकेतिक मौन धरना
मुंबई जैन में मंदिर को नगर महापालिका द्वारा ध्वस्त किये जाने और नीमच मेँ पिछले दिनों जैन संतों पर हमले के विरोध मेँ सकल जैन समाज द्वारा शनिवार 19 अप्रेल को प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक सांकेतिक मौन धरना दिया जायेगा उक्त जानकारी देते हुए मंगलवारा जैन मंदिर के अध्यक्ष आदित्य मनिया ने बताया कि उक्त घटनाओं से सम्पूर्ण भारत की जैन समाज मेँ रोष व्याप्त है, हमने एक ज्ञापन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री श्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जी को भेज रहे हैँ तथा एक ज्ञापन मध्यप्रदेश के राज्यपाल महोदय को प्रेषित करते हुए धरने के समापन पर प्रसासनिक अधिकारी को दिया जायेगा,,समस्त समाज से अपील हैँ कि उक्त धरने मेँ सम्मिलित होकर अपना विरोध प्रकट करें..