खेल

T20 World Cup से पहले जिंबाब्वे ने बांग्लादेश को हराया, बांग्ला टाइगर्स को लगी शाकिब-अल-हसन की काली जुबां

zim vs ban

ढाका: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक शाकिब-अल-हसन ने कहा था कि उनकी टीम वर्ल्ड कप के लिए अभी तैयार नहीं है और टॉप टीम के खिलाफ लड़खड़ा सकती है। अब हफ्ते भर के भीतर ही जिम्बाब्वे को बांग्लादेश ने हरा दिया। जिम्बाब्वे ने पांचवें और आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करके बांग्लादेश को पांच मैच की श्रृंखला में क्लीनस्वीप नहीं करने दिया। कप्तान सिकंदर रजा और ब्रायन बेनेट की शानदार पारियों की मदद से जिंबाब्वे ने रविवार को बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद 6 विकेट पर 157 रन बनाए। जिंबाब्वे ने 18.3 ओवर में 2 विकेट पर 158 रन बनाकर जीत हासिल की। बांग्लादेश ने इस तरह से यह सीरीज 4-1 से अपने नाम की।जिंबाब्वे की पारी का आकर्षण कप्तान रजा और बेनेट के अर्धशतक रहे। रजा ने 46 गेंद पर नाबाद 72 रन बनाए जिसमें 6 चौके और चार छक्के शामिल हैं। बेनेट ने 49 गेंद पर पांच चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की जिससे जिंबाब्वे नौ गेंद शेष रहते ही जीत हासिल करने में सफल रहा। इससे पहले बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 15 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। महमुदुल्लाह (44 गेंद पर 54 रन) और कप्तान नजमुल हसन शंटो (36) की पारियों से टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची। बेनेट ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 20 रन देकर दो विकेट लिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button