ताले ओए नागर बने राष्ट्रीय पदाधिकारी


आज भारतीय मजदूर संघ कार्यालय ठेंगड़ी भवन भोपाल में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप सिंह गुर्जर एवं जिला भारतीय मजदूर संघ भोपाल ने राम विलास टाले गुर्जर , रमेश नागर को अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत,अभिनंदन किया।
विगत दिनों अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के 12, 13 अप्रैल 2025 रायपुर में 18 वे त्रैवार्षिक विद्युत के राष्ट्रीय अधिवेशन में भोपाल से 3 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। जिनमें आर बी टाले राष्ट्रीय मंत्री , रमेश नागर एवं अशोक शुक्ला राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य बनाए गए। श्री रमेश नागर ने बताया कि विद्युत के राष्ट्रीय अधिवेशन में 21 प्रांतों के (प्रदेशों )के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। जिन्होंने दो दिनों तक भारतीय मजदूर संघ की रीत नीति अनुसार विद्युत के क्षेत्र में राष्ट्र हित,उद्योग हित ओर श्रमिकों हितों पर समग्र मंथन कर 5 प्रस्ताव पारित कर, केंद्र सरकार से मांग कि
1) एक राष्ट्र एक ग्रिड की तर्ज पर कामगारों के लिए एक समान सेवा नियम लागू करें ।
2)विद्युत उद्योग के लिए औद्योगिक त्रिपक्षीय समिति का गठन करें।
3)बिजली उद्योग में निजीकरण पर रोक लगे।
4) विद्युत उद्योग में ठेका प्रथा की समाप्ति हो।
5)बिजली उद्योग में आउटसोर्स श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
इस अधिवेशन में भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय मंत्री ओर विद्युत के प्रभारी श्री राधे श्याम जयसवाल जी ने 3 वर्ष के लिए नए पदाधिकारियों की घोषणा की जिसमें श्री मधुसूदन जोशी अध्यक्ष राजस्थान,श्री राज मुरुगन महामंत्री तमिलनाडु, साथ में सभी प्रदेशों के प्रतिनिधियों की कार्यकारणी का गठन किया। अधिवेश के उद्घाटन सत्र में छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सहाय जी एवं भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय महामंत्री श्रीमान रविंद्र हिम्ते महाराष्ट्र ,मध्य क्षेत्र के संगठन मंत्री सुनील किरवई जी मुख्य रूप से उपस्थित हुए।इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री भारतीय मजदूर संघ श्री कुलदीप सिंह गुर्जर जी ने बताया कि 18 से 20 अप्रैल 2025 तक 3 दिवसीय भारतीय मजदूर संघ का युवा अभ्यास वर्ग का ठेंगड़ी भवन भोपाल में आयोजन किया गया है जिसमें भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सभी संगठनों के युवा प्रतिनिधियों बंधु भगिनियों को सम्मिलित होने का आवन किया उन्होंने बताया कि इस अभ्यास वर्ग में भारतीय मजदूर संघ की रीत नीति कार्य पद्धति से अवगत कराया जाएगा।

