कतिया समाज की प्रतिभाएं सम्मानित

भोपाल। कतिया समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह राजधानी स्थित पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पांचवीं,आठवीं 10वीं और 12वीं में 70% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने प्रतिभाओं को मेडल देकर सम्मानित किया। मंत्री सारंग ने कहा कि जब सभी समाज मजबूत होंगे तो मजबूत समाज से देश भी मजबूत होगा। उन्होंने लोगों से और सभी समाजों के एकजुट होने की अपील की। मंत्री सारंग ने पहलगाम की आतंकी घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां पर पाकिस्तानी आतंकियों ने हिंदुओं का नाम पूछ कर हत्या की थी। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को एकजुट होना पड़ेगा तभी सुरक्षित रहेंगे। कतिया समाज के अध्यक्ष रामगोपाल आठनेरे ने कहा कि मैं 40 से 45 वर्षों से समाज की सेवा कर रहा हूं। आज इस कार्यक्रम में 25 प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया गया ,इससे बच्चों को आगे और अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी ।साथ ही हमारा उद्देश्य है कि समाज के लोग अधिक से अधिक शिक्षा हासिल करें और बेहतर नौकरियां पाकर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करें। वही प्रदेश अध्यक्ष सोहन बिल्लोरे ने कहा कि समाज के द्वारा लगातार 12 वर्षों से प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया जा रहा है । हम चाहते हैं कि समाज के लोग शिक्षित बने ,रोजगार हासिल करें और आगे बढ़ें।