डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर लायंस क्लब विदिशा आर्या द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर लायंस क्लब विदिशा आर्या द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया
लायंस क्लब विदिशा आर्या द्वारा न्यू चिल्ड्रन स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया। डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि इस अवसर पर क्लब की जोन चेयरपर्सन लायन शशि सिलाकारी जी, वरिष्ठ लायन सुषमा बिरथरे जी, FDI लायन शशि अग्रवाल जी lions quest coordinator, क्लब PST,लायन अनामिका शर्मा जी आदि सदस्य एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे। इस अवसर पर लायंस क्लब आर्या अध्यक्ष MJF लायन डॉ. निष्ठा नेमा ने बच्चों को शिक्षक दिवस के बारे में बताया एवं जोन चेयरपर्सन लायन शशि सिलाकारी जी का उदबोधन हुआ। उनके शब्द सुमन द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। स्कूल प्रिंसिपल श्रीमति वंदना शर्मा ने समस्त लायन सदस्यों का सम्मान किया। तत्पश्चात लायंस क्लब विदिशा आर्या ने समस्त शिक्षक गण का सम्मान किया। लायंस क्लब विदिशा आर्या द्वारा क्लब अध्यक्ष MJF लायन डॉ निष्ठा नेमा, सचिव लायन ऊषा चौबे, कोषाध्यक्ष लायन छाया नामदेव जी द्वारा क्लब सदस्य लायन सुषमा बिरथरे जी एवं लायन शशि अग्रवाल जी का भी सम्मान किया गया।