दुबई : टी20 विश्व कप के पहले ही मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। दुबई के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम रोसमैरी मेर और ली ताहुहु की गेंदबाजी के आगे ढहढेरी हो गई। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए कप्तान सोफी डिवाइन (57 रन) के अर्धशतक की बदौलत 4 विकेट पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया था। जॉर्जिया प्लिमर ने 34 रन और सूजी बेट्स ने 27 रन का योगदान दिया। भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह ने 27 रन देकर दो विकेट झटके जबकि अरूंधति रेड्डी और सोभना आशा को एक-एक विकेट मिला। जवाब में भारतीय टीम 102 रन पर ही सिमट गई।
न्यूजीलैंड महिला : 160-4 (20 ओवर)
न्यूजीलैंड को एक बार फिर से सूजी बेट्स और जॉर्जिया ने अच्छी शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। बेट्स ने 24 गेंदों पर 27 तो जॉर्जिया ने 23 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए। अमेलिया केर जब 22 गेंदों पर 13 रन बनाकर आऊट हो गई तो मध्यक्रम में कप्तान सोफिया डिवाइन ने एक छोर संभाल लिया। डिवाइन ने 36 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 57 रन बनाए और टीम को 160 रन तक पहुंचा दिया। उन्हें मेडी ग्रीन का भी सहयोग मिला।
भारत : 102-10 (19 ओवर)
भारत की शुरूआत खराब रही। शैफाली ने 2 ही रन बनाए। स्मृति मंधाना रन गति तेज करने के चक्कर में 12 रन बनाकर आऊट हो गई। कप्तान हरमनप्रीत लय में दिखीं लेकिन छठे ओवर में ही 15 रन बनाकर आऊट हो गई। इसके बाद जेमिमा 11 गेंदों पर 13, ऋचा घोष 19 गेंदों पर 12 तो दीप्ति शर्मा 13 ही रन बना पाई। भारत के लिए पुछल्ले क्रम में अरुधति ने 1, पूजा ने 8, श्रीयंका ने 7 तो आशा ने 6 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए ली ताहुहु ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लीं। वहीं, रोसमैरी मेर ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लीं। भारत ने 58 रन से यह मुकाबला गंवाया।