मुंबई, 9 दिसंबर। एमएआईआरई (MAIRE) ने नवी मुंबई के ऐरोली इलाके में, टेक्निमॉन्ट प्राइवेट लिमिटेड (टीसीएमपीएल) का नया कार्यालय शुरू करने का ऐलान किया है, जो मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन के बीचोंबीच स्थित छठवां और भारत में इस कंपनी का सातवां ऑफिस होगा।
ऐरोली के माइंडस्पेस क्षेत्र में स्थित गीगाप्लेक्स टॉवर में खुला यह तीसरा ऑफिस है, जिसमें 700 लोग आराम से बैठ सकते हैं।
रणनीतिक रूप से मध्य क्षेत्र में स्थित ऐरोली वाले इस कार्यालय तक आने-जाने में, कर्मचारियों का रोजाना लगभग 3 घंटा समय बचेगा, जिससे उनके कामकाज और जिंदगी के बीच का संतुलन बेहतर होगा। साथ ही वे कार्बन उत्सर्जन घटाने में अपना योगदान दे सकेंगे, जो MAIRE द्वारा सस्टेनेबिलिटी और पर्यावरण से जुड़ी जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित करने के बिलकुल अनुरूप है।
टीसीएमपीएल के प्रबंध निदेशक, सथियामूर्ति गोपालसामी का कहना है: “भारत में हमारी मौजूदगी लगातार रफ़्तार पकड़ रही है। नई लोकेशन भारत में हमारी विस्तार योजनाओं को और पुख्ता बना रही है, जिसमें अब तक 3,100 से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। यह सस्टेनेबल विकास और नवाचार को बढ़ावा देने वाली MAIRE ग्रुप की दृष्टि के साथ पूरी तरह मेल खाता है।”