टेनिस लीजेंड आंद्रे आगासी का TiE ग्लोबल समिट 2024 में जलवा, उद्यमियों को देंगे सफलता के मंत्र | INK बनेगा इस भव्य इवेंट का आधिकारिक क्यूरेटर
बेंगलुरु, 18 अक्टूबर । टी आई ई TiE बैंगलोर ने घोषणा की है कि टेनिस के महान खिलाड़ी आंद्रे आगासी आगामी TiE ग्लोबल समिट 2024 में प्रमुख वक्ता होंगे। यह प्रतिष्ठित आयोजन 11 दिसंबर को बेंगलुरु और 12 दिसंबर को मैसूरु में होगा। इसमें दुनियाभर के उद्यमी, इनोवेटर्स और विचारशील नेता एक साथ जुटेंगे। आंद्रे आगासी का जीवन दृढ़ता और दोबारा खड़े होने की कहानी है। टेनिस कोर्ट पर ओलंपिक और ग्रैंड स्लैम विजेता बनने से लेकर, कोर्ट के बाहर एक लेखक और प्रेरणादायक लीडर तक का उनका सफर हर उद्यमी के लिए प्रेरणादायक है।
समिट के दौरान प्रतिनिधियों को आगासी के शब्दों में उनकी नए सिरे से शुरुआत और चुनौतियों पर जीत की कहानियां सुनने का अनोखा अवसर मिलेगा। उनका जीवन अनुभव नेतृत्व और उद्यमिता के लिए बहुमूल्य सीखों से भरा है, जो हर व्यवसायी के लिए प्रासंगिक रहेगा। इस भव्य आयोजन के आधिकारिक क्यूरेटर के रूप में INK की भागीदारी इसे और खास बनाएगी।
INK (www.inktalks.com) इस साल TiE ग्लोबल समिट 2024 का आधिकारिक क्यूरेशन पार्टनर होगा। INK की जानी-मानी क्यूरेटर लक्ष्मी प्रतुरी और उनकी उत्साही टीम समिट के सत्रों को खास अंदाज में तैयार करेंगी। उनकी विशेषज्ञता इस साल के थीम ‘’पुटिंग आंत्रप्रेन्योरशिप फर्स्ट’’ पर आधारित दिलचस्प सत्रों को रोचक और प्रेरक बनाएगी। इस बार का समिट मुख्य रूप से उद्यमिता में नवाचार, भविष्य के व्यवसाय और तेजी से बदलती दुनिया में सफलता के नए मायनों पर केंद्रित होगा।
INK की मशहूर कॉन्फ्रेंस भी समिट का हिस्सा होगी, जिसमें नवाचार और प्रभाव से जुड़े अनूठे पैनल डिस्कशन और संवाद सत्र आयोजित होंगे। आगंतुकों को INK के पविलियन में अद्भुत अनुभव मिलेगा, जहां दुनिया के अग्रणी लोग अपने नवाचार और सफलता की कहानियों को साझा करेंगे। यह भागीदारी आगंतुकों को प्रेरित करने के साथ-साथ उन्हें यह समझने का मौका देगी कि भविष्य की सफलता और साझा विकास किस तरह आकार ले सकते हैं।
TiE ग्लोबल समिट 2024 (TGS 2024) इस साल उद्यमियों को दुनियाभर के विशेषज्ञों से जानकारियाँ, प्रेरणा और बेहतरीन अवसर देने का वादा करता है।
TiE बैंगलोर चैप्टर और TiE ग्लोबल मिलकर बेंगलुरु में यह सबसे बड़ा मंच लेकर आ रहे हैं। इस आयोजन को कर्नाटक सरकार का सहयोग प्राप्त है, जो होस्ट स्टेट पार्टनर के रूप में शामिल है। साथ ही, कर्नाटक डिजिटल इकोनॉमी मिशन बतौर स्ट्रेटेजिक पार्टनर इस आयोजन का हिस्सा है। मैसूर, हुबली और मंगलुरु चैप्टर्स भी इस पहल में शामिल हैं। एमएमएक्विट इसका इवेंट पार्टनर है।
TGS 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। जो लोग पहले रजिस्टर करेंगे, उन्हें खास ऑफर्स मिलेंगे। इस समिट में आप पाएंगे, मास्टर क्लासेस का विस्तृत शेड्यूल, प्रमुख वक्ताओं के संबोधन, मेंटोरिंग क्लिनिक और इन्वेस्टर पिचिंग सेशन, नेटवर्किंग के शानदार मौके। इस प्रतिष्ठित इवेंट का हिस्सा बनने के लिए अभी रजिस्टर करें। अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए www.tgs2024.org पर जाएं।