खबरमध्य प्रदेश

दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया का 26 वा बौध्द युवक-युवती परिचय सम्मेलन 12 जनवरी को आयोजित होगा

भोपाल।दि बुध्दिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 26 वां बौध्द युवक-युवती परिचय सम्मेलन तथा सामूहिक विवाह समारोह 12 जनवरी 2024 को रविवार को प्रातः 11.00 बजे से करुणा बुध्द विहार, तुलसी नगर नगर, भोपाल में आयोजित होने जा रहा है। जिसमे भोपाल, इन्दौर, उज्जैन, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, ग्वालियर आदि स्थानो के अ,आवा अन्य प्रदेश से भी युवक युवतियां पधारते है। परिचय सम्मेलन में विवाह करने के इच्छुक युवक-युवतियों के साथ विधवा एवं तलाकशुदा युवक-युवतियां भी अपना पंजीकरण कर सकते है। यहां आयोजित होने वाले परिचय सम्मेलन में प्रति वर्ष बडी संख्या मे युवक युवतियां विवाह बंधन में बध रही है। इस समारोह में सायं 4.00 बजे के पश्चात पूर्व से ही पंजीकृत जोड़ो का निशु:ल्क सामूहिक विवाह आयोजित किया जायेगा। इस परिचय सम्मेलन में भाग लेने के इच्छुक विवाह योग्य युवक-युवतियों का तथा सामूहिक विवाह के इच्छुक जोडों का प॔जीयन प्रारंभ हो गया है, जो तुलसी नगर स्थित करुणा बुध्द विहार के कार्यालय में प्रतिदिन साय॔ 6.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक तथा रविवार के दिन प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक तथा सायं 6:00 बजे से 8:00 तक कर सकते है और अधिक जानकारी के लिए 9406511523, 9425373043 एवं 8989542695 पर सम्पर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

अशोक पाटिल
जिला महासचिव
भोपाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button