मनोरंजन

द 50’ या ‘बिग बॉस 2.0’? बिग बॉस के 21 एक्स कंटेस्टेंट्स शो में होने पर उठ रहे बड़े सवाल

The 50: टीवी की दुनिया में रियलिटी शोज का क्रेज किसी से छुपा नहीं है. अब इसी कड़ी में जियोहॉटस्टार और कलर्स टीवी पर एक नया रियलिटी शो ‘द 50’ शुरू होने जा रहा है, जिसका प्रीमियर 1 फरवरी से होगा. शो को लेकर दर्शकों में उत्सुकता है, लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स की लिस्ट ने एक सवाल भी खड़ा कर दिया है कि कहीं ये शो दूसरा बिग बॉस तो नहीं बन जाएगा?

महल जैसा सेट, अलग सोच का दावा

‘द 50’ के लिए मुंबई में एक भव्य महल जैसा सेट तैयार किया गया है. यहां टीवी, फिल्म, म्यूजिक, स्पोर्ट्स और डिजिटल वर्ल्ड से जुड़े 50 सेलेब्स 26 दिनों तक एक-दूसरे के सामने चुनौती पेश करेंगे. शो में फिक्स्ड नियम कम हैं, जबकि फिजिकल, मेंटल और इमोशनल चैलेंज ज्यादा. मेकर्स का दावा है कि यहां सिर्फ ताकत नहीं, बल्कि स्ट्रैटेजी, दोस्ती और खुद को हालात के मुताबिक ढालना ही आगे बढ़ने की कुंजी होगी.

कौन हैं ‘द 50’ के 50 कंटेस्टेंट्स ?

‘द 50’ की सबसे बड़ी खासियत इसकी लंबी और दमदार कंटेस्टेंट लिस्ट है, जिसमें टीवी, सोशल मीडिया, म्यूजिक और रियलिटी वर्ल्ड के जाने-पहचाने चेहरे शामिल किए गए हैं. शो में करण पटेल, मिस्टर फैजू, दिव्या अग्रवाल, मोनालिसा, विक्रांत सिंह राजपूत, शाइनी दोशी और दुष्यंत कुकरेजा जैसे लोकप्रिय नाम नजर आएंगे. इसके अलावा उर्वशी ढोलकिया, रिद्धि डोगरा, शिव ठाकरे, नीलम गिरी, चाहत पांडे, हामिद बरकजी और डिंपल सिंह भी गेम का हिस्सा होंगे. सोशल मीडिया और डिजिटल वर्ल्ड से मैक्सटर्न, सुमैरा शेख, लवकेश कटारिया, सिवेट तोमर, नेहल चुडासमा और कृष्णा श्रॉफ जैसे चेहरे एंट्री लेंगे.

वहीं सपना चौधरी, निक्की तंबोली, युविका चौधरी और प्रिंस नरूला जैसे रियलिटी शो के अनुभवी खिलाड़ी मुकाबले को और रोचक बनाएंगे. अरबाज पटेल, अर्चना गौतम, बेबिका ध्रुवे, रजत दलाल, वंशाज सिंह, जाह्नवी किल्लेकर, यंग सैमी, अदनान शेख, लक्ष्य कौशिक, दिगविजय राठी और अर्चित कौशिक भी अपनी-अपनी रणनीति के साथ नजर आएंगे. विदेशी कंटेस्टेंट नतालिया के साथ मनीषा रानी, खानजादी, फैज बलोच, रचित रोझा, सिद्धार्थ भारद्वाज, डिनो जेम्स, आर्या जाधाओ, सौरभ घड़गे, आरूषी चावला, रिद्धिमा पंडति, श्रुतिका अर्जुन, भव्या सिंह, Immortal Kaka उर्फ रविंदर सिंह और तेजस्वी मदिवाडा की मौजूदगी इस शो को सितारों से सजा एक बड़ा मुकाबला बना देती है.

21 चेहरे बिग बॉस से, यहीं उठता है सवाल

सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि 50 में से 21 कंटेस्टेंट पहले ही बिग बॉस जैसे बड़े शो का हिस्सा रह चुके हैं. दिव्या अग्रवाल, मोनालिसा, उर्वशी ढोलकिया, शिव ठाकरे, सपना चौधरी, निक्की तंबोली, युविका-प्रिंस, अर्चना गौतम, रजत दलाल, खानजादी जैसे नाम दर्शकों को पहले से परिचित हैं.

यहीं से यह चिंता शुरू होती है कि कहीं नया शो पुराने फॉर्मेट और पुराने टकरावों पर ही न टिक जाए. अक्सर देखा गया है कि रियलिटी शो के खिलाड़ी एक तय पैटर्न में खेलते नजर आते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button