77 वां गणतंत्र दिवस लायंस क्लब विदिशा विक्ट्री के द्वारा ग्रामीण अंचल में सेलिब्रेट किया गया।
आज 77 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर लायंस क्लब विदिशा विक्ट्री के सदस्यो द्वारा ग्राम पंचायत परासी गुजर के ग्राम इमलिया में झंडा वंदन कार्यक्रम आयोजित कर गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट किया गया।




मल्टीपल तथा डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि लायंस मतलब सेवा का पर्याय इसलिए लायंस क्लब विदिशा विक्ट्री ने चुना एक ग्रामीण अंचल। लायंस क्लब विदिशा विक्ट्री की चार्टर प्रेसिडेंट MJF लॉयन डॉ मेघा दुबे के आदरणीय दादाजी श्री कृष्ण दुबे जी के माध्यम से झंडा वंदन किया गया। सभी लायंस पदाधिकारीयों एवं ग्रामवासियों द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया। गणतंत्र दिवस पर सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया एवं छात्रों को गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा राष्ट्र भावना से और पूर्वक किया।
इस अवसर पर लड्डुओं का वितरण किया गया । कार्यक्रम में लायंस क्लब विदिशा विक्ट्री के सचिव लॉयन डॉ प्रीत विश्वास, कोषाध्यक्ष लॉयन विजेंद्र लडिया, सुनीता शर्मा , शरद शर्मा , ऋषभ शर्मा , वर्षा शर्मा , प्रभा शर्मा , एवं अशोक शर्मा आदि उपस्थित रहे।



