खबरमध्य प्रदेशराजनीतिक
सर्व स्वर्णकार समाज के द्वारा मालवीय उद्यान स्टेशन पर 79वां स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण कर मनाया गया

विदिशा। सर्व स्वर्णकार समाज के द्वारा मालवीय उद्यान स्टेशन पर 79 वा स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण कर मनाया गया। उपस्थित सभी लोगों ने स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किये ।इस अवसर पर अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सर्राफ एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा तथा जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश समाज कल्याण समिति लायन अरुण कुमार सोनी ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में उपस्थित महासभा सदस्य एवं कल्याण समिति के महामंत्री मनोज कौशल, घनश्याम स्वर्णकार, मनोज सोनी, सचिन सोनी, शैलेंद्र सोनी, महेश सोनी, लायंस अध्यक्ष शाश्वत शर्मा , डॉ राहुल भट्ट, इंजीनियर अमित सनस, रिसोर्ट संचालक अमोल शर्मा, लायन के सी प्रजापति आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।