94 वां जन्मदिवस आचार्य रजनीश ओशो का सुनील जैन गंधर्व कृषि फार्म उदयगिरि रोड विदिशा में ओशो प्रेमियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया।



आज महान योगी पुरुष ओशो का 94 वां जन्म दिवस है। आपकी प्रसिद्धि देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी रही है। आप अंतरराष्ट्रीय योगी पुरुष रहे हैं। जिसको विदिशा के ओशो प्रेमियों द्वारा प्रतिदिन चलने वाले अपने डायनामिक सक्रिय ध्यान शिविर सुनील जैन गंधर्व कृषि फार्म, उदयगिरि रोड विदिशा में बहुत ही धूमधाम के साथ केक काटकर मनाया गया।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं मल्टीपल तथा डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ओशो प्रेमी ने बताया कि संबुद्ध पुरुष, महान योगी, आचार्य रजनीश जिन्हें की ओशो नाम से पुकारा जाता है l ऐसे सभी के प्यारे ओशो का जन्मदिवस सुनील जैन गंधर्व कृषि फार्म उदयगिरि रोड विदिशा में आज ओशो प्रेमियों के द्वारा बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम ओशो भजन मैं लोग मस्त हुए। सक्रिय ध्यान में ओशो प्रेमियों को अपने शरीर का भान ही ना रहा। इतनी सक्रियता से, इतनी तन्मयता से, इतनी ऊर्जा से, इस ध्यान में लोग उतरे। इसके पश्चात ओशो के प्रवचन में लोगों ने ऐसी गहरी डुबकी लगाई कि यदि सूई भी गिर जाए तो उसकी आवाज भी सुनाई दे। पश्चात कीर्तन का दौर चला जिसमें लोग सराबोर हो गए। ओशो से चित्रांकित केक काटकर सभी लोगों ने ओशो के नारों से आकाश को गूंजायमान कर दिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं ओशो प्रेमी लायन अरुण कुमार सोनी ने ओशो के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उनके प्रमुख उपदेशों से लोगों को अवगत कराया। अन्य सभी ओशो प्रेमियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इसके पश्चात ओशो प्रेमियों का फेलोशिप कार्यक्रम चला। जिसमें सभी ने जमकर मस्ती की एवं अपने-अपने परिवार से प्रेम से बना कर लाए स्वादिष्ट व्यंजनों का सभी ओशो प्रेमियों ने सभी को वितरित कर उनका आनंद उठाया। इस शिविर में निम्न स्वामी एवं मां ने सहभागिता की। जिसमें रामचंद्र आर्य, रामस्वरूप आर्य, पंकज आर्य, लायंस अध्यक्ष लायन शाश्वत शर्मा, मीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी, पंडित गज्जू महाराज शास्त्री, आनंद भारती बासौदा, क्षमा आर्य , विजया आर्य, मीना मोटवानी, सीमा शर्मा, सुभाष चावला, मधुसूदन शर्मा,सरदार बलवंत सिंह अजमानी, सरदार भगत सिंह, राजकुमार नेमा, डॉक्टर रमेश सोनकर, मनोज जैन, राजकुमार जैन, विक्रम जी, लक्ष्मी नारायण, नरेंद्र राज, चक्रेश जैन, भारत सिंह कुशवाह, आदि सहित ओशो परिवार जन उपस्थित रहे।



