जेल से छूटे आरोपियों ने फिर धमकाया, कार्रवाई की मांग
भोपाल में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापनः

भोपाल।मुक्तेश्वर महादेव मंदिर बरेला लालघाटी के पुजारी गोरेलाल शर्मा के साथ पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र से बुधवार को मिले अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल ने अन्नू यादव, मुकुल यादव, आयुष यादव व संजू यादव के खिलाफ धमकी देने की शिकायत की है। शर्मा ने बताया कि मारपीट के मामले में जेल गए आरोपियों ने वहां से छूटते ही फिर से धमकी दी है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि ने बताया कि आरोपी अपनी मर्जी से फरियादी से काम कराना चाहते हैं। ऐसा नहीं करने पर मंदिर से भगाने और अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी आरोपियों ने फरियादी पर जानलेवा हमला किया था। तब फरियादी की रिपोर्ट पर कोहेफिजा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 का प्रकरण दर्ज किया था। उन्होंने कहा कि फरियादी और उसका परिवार खतरे में है। इसलिए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में आचार्य प्रदीप शास्त्री, मनमोहन शर्मा, विश्वजीत शर्मा, मुदित शर्मा, धर्मेंद्र दीक्षित, गोरेलाल शर्मा, हरि ओम भारद्वाज, ईश्वरी दुबे, नरेंद्र दीक्षित, योगेश मिश्रा, अंकित, आशीष उपाध्याय, श्याम सुंदर शर्मा एवं अन्य कई ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे।