दो पीढ़ियों के रिश्तों का गवाह बन चुका है अखिल भारतीय दिगंबर जैन टोंग्या वाला परिचय सम्मेलन
दिगंबर जैन समाज के परिचय सम्मेलन में देश - विदेश से आए हजारों युवक -युवतियों ने दिया परिचय



भोपाल, राजधानी स्थित जवाहर चौक जैन मंदिर में अखिल भारतीय दिगंबर जैन समाज का तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में देश विदेश से 5 हजार से अधिक विवाह योग्य युवक -युवतियों ने अपना परिचय दिया और जीवन साथी को लेकर अपनी पसंद बताई। अखिल भारतीय दिगंबर जैन समाज टोंग्या वाला के अध्यक्ष मनोहर लाल टोंग्या ने बताया कि इस बार साढ़े पांच हजार विवाह योग्य युवक युवतियों ने पंजीयन कराया था, जिसमें 13 देशों से युवक युवती और उनके परिजन आए थे। मनोहर लाल टोग्या ने कहा कि खास बात यह रही कि युवतियों की एंट्री इस 2700 रही यानी युवकों से ज्यादा युवतियों ने पंजीयन कराया। उन्होंने कहा कि समाज के एक परिजन मिले और बताया कि मेरी और मेरे बेटे की शादी इसी परिचय सम्मेलन से हुई थी यानी की यह परिचय सम्मेलन पीढ़ियों के रिश्तों का गवाह बन चुका है। सुविधा युक्त परिचय सम्मेलन में, प्रत्याशियों के साथ परिवारजनों को आवास भोजन सहित संपूर्ण सुविधाएं दी गई थी। समिति के मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता सुनील जेनाविन ने बताया कि इस बार परिचय देने वालों में प्रमुख रूप से चार्टर्ड अकाउंटेंट, डॉक्टर, एडवोकेट और इंजीनियर के साथ-साथ बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं युवक युवती शामिल थे। बहुरंगी स्मारिका जिसमें सभी प्रत्याशियों का परिचय तो रहता ही है पर वेबसाइट और ऑनलाइन के माध्यम से भी संपूर्ण प्रत्याशियों का परिचय उपलब्ध कराया गया।
सम्मेलन में इनका रहा विशेष सहयोग
परिचय सम्मेलन में अध्यक्ष मनोहर टोंग्या नरेंद्र टोंग्या, प्रमोद हिमांशु , स्मारिका संपादक अशोक जैन ,सुनील पटेल, विनोद इंजिनियर मयंक जैन, नरेंद्र वंदना, पी सी सेठी ,सतीश शीतल, संजय मुंगावली, अमिताभ मन्या ,राजेश जैन, एडवोकेट शैलेंद्र माया ,सुनील जैनाविन मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता सहित समाज के अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा।


