अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा महिला मंडल जबलपुर ने पहलगाम घटना पर विरोध जताते हुए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की

अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा महिला मंडल जबलपुर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस के निर्देशन में प्रदेश संयोजक श्री स्नेहा सोनी जबलपुर के निज निवास पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जोरदार भर्त्सना करते हुए गहन दुख के साथ पुरजोर रोष का इजहार किया व गहन दुख जताया कि पाक समर्थित आतंकियों ने पहली बार नागरिकों का धर्म पूछ कर गोली मारी। इससे पूरी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा महिला मंडल बहुत गुस्से में है। बहुत आहत हैं । महिला मंडल के सभी पदाधिकारी मोदी जी से अपील करती हैं की इन आतंकवादियों को कठोर से कठोर दंड दिया जाए और उनके आका पाकिस्तान को तो किसी भी तरह क्षमा ना किया जाए। इनको नेस्तनाबूद कर दिया जाए। सभी नारी शक्तियों ने संकल्प लिया कि हम सब भी अपने घर में हमारे बच्चों को जागृत करेंगे। कोई जिहादी मानसिकता वाले लोगों से किसी तरह का व्यापार कामकाज के साथ कोई भी सम्बन्ध ना रखें। उनके साथ कठोरता से व्यवहार करने का और अपने घर में लव जिहाद, लैंड जिहाद और थूक जिहाद जैसी कार्यों की प्रति जागरूक करेंगे। सभी ने इस वक्त पर अपने-अपने विचार प्रकट कर पहलगाम में मारे गए निर्दोष नागरिकों को शब्द सुमन के साथ मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनसंपर्क समिति की प्रदेश संयोजक श्री स्नेहा सोनी जी, शिक्षा संस्कार समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रीना जडिया,प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मधु सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मंजू सोनी , प्रदेश सहसचिव श्रीमती नीता सोनी, प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।