खबरमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में सबसे बडा रावण दहन कोलार में होगा 

भोपाल। कोलार हिन्दू उत्सव समिति द्वारा मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा रावण दहन बंजारी कोलार में किया जाएगा।साथ में कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों की ऊंचाई भी प्रदेश में सर्वाधिक होगी। बुधवार को एलिगेंट ग्रीन गार्डन में आयोजित बैठक में कोलार हिन्दू उत्सव समिति के सचिव रविन्द्र यति ने बताया कि कोलार हिन्दू उत्सव समिति, बंजारी दशहरा मैदान पर विगत 22 वर्षों से दशहरा महोत्सव आयोजित करती आ रही है। सभी पुतलों को बनाने कलाकार राजस्थान से विगत 18 वर्षों से आ रहे हैं। पुतले बनाने का कार्य एक माह लगातार जारी रहता है और भोपाल की लगभग एक लाख जनता बंजारी दशहरा मैदान पर और यूट्यूब पर 25 लाख लोग रावण दहन लाईव देखते है। कोलार दशहरा मैदान पर राजस्थान के कोटा, दमोह और बांदा के कलाकारों द्वारा आतिशबाजी प्रर्दशन से पूरा कोलार जगमग हो जाता है। इस कार्यक्रम में दिन-प्रतिदिन दर्शकों की संख्या में वृद्धि हो रही है। दशहरा महोत्सव में नाट्य श्री ग्रुप की बालिकाओं द्वारा नाट्य रूपांतरण और संगीतमय भजन एवं भक्ति गीत की प्रस्तुति आकर्षक होती है। बुधवार को कोलार हिन्दू उत्सव समिति के कार्यकर्ताओं की बैठक में समिति के संरक्षक और हूजुर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा, भोपाल नगर निगम की महापौर मालती राय,डॉ दीपिका नारोलिया, प्रदीप त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सैकड़ों की संख्या में समिति के सदस्य एवं पदाधिकारीगण और महिला विंग भी उपस्थित रही।
कोलार हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष महेश मीणा ने आभार संबोधन में बताया कि समिति जनमानस के लिए विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से जैसे शव वाहन, मर्चुरी बाक्स, श्मशान घाट का निर्माण तत्पश्चात उसकी देखभाल एवं कर्मचारियों को यूनिफार्म, जूते, बरसाती वितरण, म्यूजिक सिस्टम, विकलांगो को साईकिल, स्कूलों में शौचालय, निर्धन बच्चों को स्कूल बेग वितरण, अस्पतालों में पेयजल व्यवस्था, बालिकाओ एवं बालकों के चरणवंदन कर जूते वितरण, वृक्षारोपण कार्यक्रम, निशुल्क कम्प्यूटर कोचिंग, और समय-समय निर्धनों को राशन और अन्य सुविधाएं देकर सहायता करती आ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button