साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा देवी की जयंती 5 अप्रैल को
साहू समाज द्वारा जोर-जोर से तैयारी
भोपाल। साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा देवी की जयंती 5 अप्रैल को मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सहित देश के अनेक प्रांतो में धूमधाम से मनाई जाएगी। भोपाल में भी घोड़ा निक्कास बरखेड़ी,भेल, करोद,छोला, आनंद नगर, बेरसिया, कोलार सहित ग्रामीण अंचलों में भी बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी। टी.टी.नगर में जयंती समारोह के समापन पर आयोजन किया जाता है इस अवसर पर घोडानिक्कास स्थित मां कर्मा देवी मंदिर से प्रभात फेरी पूजा अर्चना शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा उक्त जानकारी देते हुए साहू समाज के संयोजक एवं पूर्व अध्यक्ष अनिल साहू अकेला अध्यक्ष विनोद साहू महासचिव विजय साहू एवं उत्सव मंत्री जगदीश साहू गब्बर ने बताया कि साहू समाज मां कर्मा देवी मार्ग घोडा निक्कास भोपाल द्वारा मां कर्मा देवी जयंती पर प्रातः मां कर्मा देवी की पूजा अर्चना की जाएगी इस अवसर पर प्रति वर्षानुसार मां कर्मा देवी को स्वर्गीय श्रीमती इमरत बाई साहू एवं स्वर्गीय श्री गणेश प्रसाद साहू छन्नू भैया की स्मृति में उनके परिवार द्वारा खिचड़ी का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा । जंयति समारोह मे समाज के सलाहकार मंडल कार्यकारिणी महिला मंडल, नवयुवक मंडल, के पदाधिकारी एवं सदस्य , माताएं बहने एवं युवा साथी उपस्थित रहेंगे।
मां कर्मा देवी जयंती पर गुफा मंदिर के महन्त राम प्रवेश दास जी,प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन यादव जी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ,मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ,विधायक श्री रामेश्वर शर्मा जी ,प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता पार्टी एवं विधायक श्री भगवान दास सबनानी जी, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, महापौर श्रीमती मालती राय पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा, गुफा मंदिर के मंहत श्री रामप्रवेश दास जी मरघटिया मंदिर के महंत श्री कन्हैया दास जी ,श्री अनिला नंद जी ,पार्षद श्री मनोज राठौर श्री शैलेश साहू, श्रीमती पूजा शर्मा साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू जिला अध्यक्ष रविंद्र साहू झूमर वाला सहित प्रदेश के सभी इकाइयों के पदाधिकारी महिला मंडल एवं नवयुवक मंडल आमंत्रित हैं।
प्रातः पूजा अर्चना के पश्चात दोपहर 3:00 बजे समाज के मंदिर घोड़ा निक्कास से एक शोभा यात्रा प्रारंभ होगी जो मंगलवारा इतवारा सुभाष चौक लखेरा पुरा भवानी चौक सोमवारा एसिड मार्केट जवाहर चौक जुमेराती से होता हुआ मंदिर पर समाप्त होगी शोभायात्रा में बैंड ढोल ,नृत्य करते हुए घोड़े विशेष साज सज्जा सहित मां कर्मा के जीवन पर आधारित झांकियां राधा कृष्ण की नृत्य करती हुई झांकी, विद्युत साज सहित छतरी , एवं कलश लिये महिलाएं नाचते गाते युवा साथी एवं भक्ति भाव से परिपूर्ण नागरिक उपस्थित रहेंगे।
सायं मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन है जिसमें गणमान्य अतिथि एवं अखिल भारतीय ,प्रदेश, जिला ,एवं समस्त इकाइयों के पदाधिकारी महिला मंडल के पदाधिकारी युवा साथी उपस्थित रहेंगे । शोभा यात्रा का रास्ते में सामाजिक बंधुओं तथा अन्य संगठनो द्वारा स्वागत किया जाएगा समाज के पदाधिकारियों को समाज रत्न से सम्मानित किया जाएगा। वहीं सभी उपस्थित अतिथियों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया है।
समाज कार्यकारिणी के संयोजक अनिल साहू अकेला, अध्यक्ष विनोद साहू, उपाध्यक्ष राजेश साहू ,महामंत्री विजय साहू, कोषाध्यक्ष महेश कुमार साहू , उपमहामंत्री मुकेश साहू मिर्ची, शिक्षा मंत्री ओमप्रकाश साहू, उत्सव मंत्री जगदीश साहू गब्बर निर्माण मंत्री रमेश कुमार साहू, विधि मंत्री बृजलाल साहू ,प्रचार मंत्री सुनील साहू शिक्षा सचिव डॉ मुकेश साहू कार्यकारिणी सदस्य जगदीश साहू जेपी ,पिंटू साहू, रमेश कुमार साहू ,हिम्मत साहू, मनीष साहू ,संजय साहू बालाजी, भगवान दास साहू ,नरेश साहू, सुनील साहू ,तथा आमंत्रित सदस्य दीपेश साहू एवं विनोद साहू सलाहकार मंडल के संयोजक दीनदयाल साहू अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साहू तारा भैया सचिव घनश्याम साहू एवं सदस्य राधेश्याम साहू ,रमेश साहू जिंसी, मदनलाल साहू ,शिव कुमार साहू, सुदामा प्रसाद साहू, जगन्नाथ साहू नवयुवक मंडल के संयोजक अमित साहू अध्यक्ष सागर साहू महासचिव रोहित साहू ,महिला मंडल की सलाहकार श्रीमती राधा साहू ,श्रीमती दीन कुमारी साहू, संयोजक श्रीमती सुमित्रा साहू अध्यक्ष श्रीमती रेखा साहू, एवं महासचिव श्रीमती सुमन साहू सहित समस्त पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में सुबह पूजा अर्चना दोपहर शोभा यात्रा एवं सांय काल सांस्कृतिक कार्यक्रम भंडारे में उपस्थित होने की अपील की है ।
मां कर्मा देवी की यह 1008वीं जयंती है और इस अवसर पर इस बार मां कर्मा देवी के जीवन पर आधारित एक फिल्म भी 5 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है जिसके लिए समाज के बंधुओ से अपील की जाती है इस फिल्म को अधिक से अधिक संख्या मे देखकर मां कर्मा देवी के जीवन से प्रेरणा ले एवं अपने जीवन को सार्थक बनायें।