श्रीमद्भागवत महापुराण की पुस्तक ही साक्षात भगवान श्री कृष्ण है



भोपाल। राजधानी भोपाल की स्मीप बड़ा कस्बा ग्राम फंडा के बगल में टीलाखेड़ी गांव में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के प्रथम दिवस पर प्रयागराज से पधारे कथा व्यास आचार्य कुलदीप मिश्रा जी ने श्रीमद् भागवत की महात्म्य कथा सुनाई। महाराज श्री ने कहा श्रीमद् भागवत महापुराण की पुस्तक ही साक्षात भगवान श्री कृष्ण है । जब श्री कृष्णा इस धरा धाम को छोड़कर सुधा गमन की ओर जा रहे थे। उस समय पर श्री उद्धव जी ने भगवान के चरण पड़कर के निवेदन किया प्रभु आप जा रहे हो कलयुग में मानव का उधार कैसे होगा, उसी दौरान श्री कृष्ण भगवान के अंदर से एक ज्योति निकलकर श्रीमद् भागवत महापुराण की पोथी में समाहित हो गई। भगवान श्री कृष्ण ने उद्धव जी से कहा जहां भी श्रीमद् भागवत कथा होगी वहां पर मैं साक्षात रूप से पहुंचूंगा । इस प्रकार महाराज श्री ने धुंधकारी गोकर्ण, और आत्मदेव ब्राह्मण की कथा सुनाई । महाराज श्री ने कहा यह कथा 15 नवंबर तक चलेगी ग्राम टीलाखेड़ी में बड़ा ही धर्ममय माहौल है । अगल-बगल के क्षेत्रवासी बड़ी ज्यादा संख्या में मौजूद रहे और धर्म लाभ अर्जित किया।



