स्वामी अनुभवानन्द जी द्वारा लिखित पुस्तक “त्रिपुरा रहस्य” जो कि 03 खंडों में है का हुआ लोकार्पण
भोपाल।इंद्रा पब्लिशिंग हाउस जो कि मध्य भारत की अग्रणी प्रकाशन संस्था है जिसके द्वारा अभी तक लगभग 1000 से अधिक पुस्तकें विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित की जा चुकी हैं, इंद्रा पब्लिशिंग हाउस में स्वामी अनुभवानन्द जी की 100 से अधिक पुस्तकें हिन्दी/अँग्रेजी/मराठी/तेलुगू/गुजराती आदि भाषाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं, इसी क्रम में आज दिनांक 11.11.2024 को स्वामी अनुभवानन्द जी द्वारा लिखित पुस्तक “त्रिपुरा रहस्य” जो कि 03 खंडों में है, का लोकार्पण स्वामी अनुभवानन्द जी के कर कमलों द्वारा, “रामकिंकर सभाग्रह” मानस भवन श्यामला हिल्स भोपाल में किया गया, जिसमें सेज ग्रुप के सी.एम.डी श्री संजीव अग्रवाल, इंद्रा पब्लिशिंग हाउस के एम.डी. श्री मनीष गुप्ता व तुलसी मानस प्रतिष्ठान कार्याध्यक्ष श्री रघुनन्दन शर्मा जी एवं महर्षि अगस्त्य वैदिक संस्थान के अध्यक्ष श्री प्रभुदयाल मिश्रा जी व काफी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।
स्वामी जी कर्म में ही आनंद कराने तथा सुखमय जीवन व्यतीत करने के संवाहक के रूप में कार्य कर रहे हैं व स्वामीजी का मुख्य उद्देश्य है कि छोटी छोटी बातों को अपने जीवन में उतार कर बड़े बनो एवं मौज में रहो, स्वामी जी कहते हैं कि सच्ची प्रार्थना “किसी के भी प्रति मज़ाक में भी हमारे हृदय में द्वेष या घृणा का भाव न आना है, स्वामी जी चाहते हैं जनमानस में प्रेम व आनंद बना रहे, इसी से जीवन सुखमय होगा
स्वामी जी के प्रवचन सम्पूर्ण भारत व विदेशों में अविराम चल रहे हैं।